#MovieReview – “पति,पत्नी और वो” ने सिनेमाघरों में रखा कदम,

पति पत्नी और वो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है।
#MovieReview – “पति,पत्नी और वो” ने सिनेमाघरों में रखा कदम,

डेस्क न्यूज – पति पत्नी और वो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। अभिनव त्यागी अक्का चिंटू जिसका किरदार निभा रहे है कार्तिक आर्यन पूरी मूवी इन्ही के ईर्द-गिर्द घूमती है। ये कानपुर में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में एक सिविल इंजीनियर होते हैं। जो एक बड़े ही सीधे-सादे बेटे होते हैं। माता-पिता की इच्छा के अनुसार शादी करते हैं और जीवन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके एक सरकारी नौकरी करते है।

शादी के लिए जब लड़की देखने जाते हैं तो वहां इन्हें वेदिका यानी कि भूमि पेडनेकर मिलती हैं जो पहली ही मुलाकात में उन्हें अपनी वर्जिनिटी स्टेटस और हालिया ब्रेकअप के बारे में सब कुछ बता देती हैं। ये वो दो प्रश्न हैं जो सोसाइटी में हर उस लड़की से पूछे जाते हैं जो शादी करने के लिए हां कर देती है।

चिंटू त्यागी को वेदिका के इन दोनों कन्फैशन से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वे उनसे शादी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। एक मिडिल-क्लास लाइफस्टाइल के साथ दोनों का जीवन अच्छा बीत रहा होता है कि अचानक तपस्या सिंह यानी कि एंट्री होती है अऩ्नया पांडे की। अऩ्नया पांडे एक यंग Entrepreneur  है। जो काम के सिलसिले में दिल्ली से कानपुर, पीडब्ल्यूडी के दफ्तर पहुंचती हैं। यहां, इनकी मुलाकात होती है कार्तिक आर्यन…

अन्नया पांडे से मिलने के बाद कार्तिक आर्यन ने को एक दिन अचानक से महसूस होता है कि उनके जीवन में कोई एक्साइटमेंट बची नहीं है। इसके बाद दोनों को प्यार हो जाता है। इसी बीच अन्नया को आर्यन की शादीशुदा लाइफ के बारे में पता चलता है। ऐसे में अभिनव, तपस्या को एक मनगढ़ंत कहानी सुनाते हैं और उन्हें बताते हैं कि वेदिका का किसी और के साथ अफेयर है और वे अपनी शादी से खुश नहीं हैं। फिल्म की कहानी किरदारों के साथ जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे बीच में कॉमेडी का तडका भी लगता जाता है। जो आपको फिल्म देखने के लिए रोके रखते है।

ये मूवी  1978 में रंजीत कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की फिल्म का रीमेक है जिसमें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने भूमिकाएं निभाई हैं। जिसे हम क्लासिक और एक नए वर्जन का नाम दे सकते हैं। तकरीबन चार दशक के बाद इस फिल्म का रीमेक बनाया गया है जहां स्टोरीलाइन और ह्यूमर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com