संसद में मास्क लगाकर पहुंच रहे सांसद, पीएम मोदी होली मिलन समारोह में नहीं लेंग भाग

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि 21 में से 15 इतालवी पर्यटकों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना तेज़ी से एक-दूसरे में फैलता है।
संसद में मास्क लगाकर पहुंच रहे सांसद, पीएम मोदी होली मिलन समारोह में नहीं लेंग भाग

न्यूज –  कोरोना का डर अब भारत में स्कूल से संसद तक पहुंच चुका है। जहां संसद में नेता मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। वहीं कुछ को सेनेटाइजर लेकर आते भी देखा गया। स्कूल के भी ऐसे ही हालात हैं। डर की वजह से स्कूलों को बंद भी किया गया। पीएम मोदी ने भी कोरोना के चलते होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है।

नोएडा के डीएम जीबी नागर ने कहा है कि कोरोना वायरस छह मामलों की जांच के सभी मामले निगेटिव आए हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि सभी छह लोगों को 14 दिनों की निगरानी में रखा गया है, जीबी नागर ने कहा कि सराकर और प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा था कि सरकार कोरोना वायरस को देखते हुए हर क़दम उठाने को तैयार है, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा, "25 अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार हैं. इनमें से 19 सरकारी अस्पताल हैं और छह प्राइवेट स्कूल है"

दूसरी तरफ़ ये भी ख़बर है कि इटली के 21 पर्यटकों में से 15 को कोरोना वायरस के संदेह में दिल्ली में निगरानी में रखा गया है. ये सभी 23 पर्यटकों के एक समूह के हिस्सा थे, सभी राजस्थान पिछले महीने आए थे। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है, "कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि एक साथ भीड़ में जमा होने से बचें. इसी को देखते हुए मैंने फ़ैसला किया है कि किसी भी होली मिलन प्रोग्राम में शरीक नहीं होऊंगा"

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com