RAS 2018 इंटरव्यू का परिणाम घोषित, झुंझुनूं की मुक्ता राव रहीं टॉपर टोंक के मनमोहन शर्मा दूसरे और जयपुर की शिवाक्षी खांडल तीसरे स्थान पर

मुक्ता की शादी सीकर जिले के नेतड़वास गांव में मास्टर भंवरसिंह के घर पर हुई है.
RAS 2018 इंटरव्यू का परिणाम घोषित, झुंझुनूं की मुक्ता राव रहीं टॉपर टोंक के मनमोहन शर्मा दूसरे और जयपुर की शिवाक्षी खांडल तीसरे स्थान पर

झुंझुनूं के चिड़ावा की रहने वाली और स्वतंत्रता सैनानी चौधरी रक्षपालसिंह की पौत्री मुक्ता राव (Mukta Rao) ने आरएएस 2018 (RAS 2018) की परीक्षा को टॉप किया है. उनकी पूरे राजस्थान (Rajasthan) में एक नंबर रैंक आई है.

मुक्ता राव ने आरएएस परीक्षा दूसरी बार दी थी, जिसके बाद उन्होंने टॉप किया है. मुक्ता के पति डॉ. विजयपालसिंह ढाका मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (Manipal University Jaipur) में कंप्यूटर साइंस डिर्पाटमेंट के हेड हैं. मुक्ता की शादी सीकर जिले के नेतड़वास गांव में मास्टर भंवरसिंह के घर पर हुई है.

मुक्ता की उपलब्धि पर उनके रिश्तेदार मोहब्बतसरी निवासी डॉ. नंदकिशोर पूनियां, उनकी पत्नी ज्योति राव पूनियां, बहन डॉ. निशा राव धनखड़, बहनोई मुकेश धनखड़, अविनाश राव तथा अभिषेक राव सहित अन्य ने खुशी जाहिर की है. मुक्ता को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. मुक्ता के पिता महेंद्रसिंह राव का भी बिजनस है.

क्या कहना है टॉपर मुक्ता का

मुक्ता ने अपनी उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है और कहा कि उन्हें इस मुकाम तक लाने में बड़े बुजूर्गों के आशीर्वाद के साथ—साथ उनके पति डॉ. विजयपालसिंह तथा उनके ससुर मास्टर भंवरसिंह का बड़ा योगदान है. वह खुद 2007 में शादी के बाद से आईटी इंडस्ट्री में थी, जहां पर काफी पैसा था. कई ऑप्शन थे. लेकिन सोसायटी से जुड़ाव नहीं था.

ये हैं 10 टॉपर

मेरिट में टॉप 10 में रहे अभ्यर्थियों में जयपुर का पलड़ा भारी रहा । 10 में से 3 अभ्यर्थी जयपुर के हैं। इसके साथ ही झुंझुनूं के 2 अभ्यर्थी मेरिट में आए हैं। अजमेर से इस बार भी कोई भी अभ्यर्थी टॉप 10 रेंक में अपनी जगह नहीं बना पाया। जयपुर से तीन, टोंक व झुंझुनूं से दो-दो अभ्यर्थी टॉप 10 में रहे।

मुक्ता राव झुंझुनूं टॉपर
मनमोहन शर्मा टोंक
शिवाक्षी खांडल जयपुर
निखिल कुमार झुंझुनूं
वर्षा शर्मा जयपुर
यशवंत मीना जयपुर
रवि कुमार गोयल अलवर
बीनू देवाल जालौर
विकास प्रजापत टोंक
सिद्धार्थ संधू नागौर

आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि RAS 2018 के इंटरव्यू आयोग द्वारा 22 मार्च 2021 से 16 अप्रेल तक और इसके बाद 21 जून से 13 जुलाई तक आयोजित किए गए। ये इंटरव्यू आज पूरे हो गए। आयोग द्वारा कुल 2012 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू किए गए। आयोग ने वेबसाइट पर नॉन टीएसपी व टीएसपी क्षेत्र के अलग-अलग अभ्यर्थियों के रोल नंबर मय मेरिट क्रमांक व कैटेगरी के जारी किए हैं।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com