महात्मा गांधी को देश का प्रणेता कहा जाता है, वहीं यदि एक तबका नई पीढ़ी को इस वजह से सम्मानित करे क्योंकि उसने गांधी के कातिल का महिमामंडन किया है तो आप क्या कहेंगे... जी हां ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात में। बता दें कि राष्ट्रपिता के राज्य गुजरात में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल वलसाड के एक निजी स्कूल में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में बच्चों के लिए तय किए गए तीन विषयों में से एक 'माई आइडियल नाथूराम गोडसे' था। सोमवार को हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीतने वाले छात्र ने इस विषय पर बोलते हुए गांधी की आलोचना की और गोडसे को आदर्श नायक बता दिया था। इसको लेकर हंगामा हो गया है और कार्रवाई की मांग की जा रही है।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube