Telangana: CM जगनमोहन रेड्डी की बहन को हैदराबाद पुलिस ने कार समेत उठाया; देखें वीडियो

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान हैदराबाद पुलिस ने उनकी कार को क्रेन से उठा कर खिंचवा दिया। जबकि शर्मिला स्वयं कार में सवार थी।
साभार- जागरण
साभार- जागरण

तेलंगाना में YSRTP पार्टी की चीफ और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी को हैदराबाद पुलिस कार सहित उठा कर ले गयी। इसकी बानगी मंगलवार को उस समय देखने को मिली, जब शर्मिला रेड्डी अपनी कार में सवार थी और हैदराबाद पुलिस कार को ही क्रेन की मदद से उठाकर ले गई।

बता दें कि YSRTP पार्टी की चीफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के चलते कार के अंदर बैठी हुई थी।

साभार- जागरण
Shraddha Murder Case: आफताब पर हमले का प्रयास; तलवारें लेकर पहुंचे लोगों ने वैन को घेरा, पुलिस ने तानी बंदूक

शर्मिला को कार सहित क्रेन की मदद से उठा ले गई पुलिस

दरअसल, ये सारा घटनाक्रम हैदराबाद के सोमाजीगुड़ा में हुआ। शर्मिला ने केसीआर के घर का घेराव करने का ऐलान किया था। शर्मिला रेड्डी राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ विरोध करने के लिए जा रही थी। पुलिस ने उन्हें एक किलोमीटर पहले ही रोक लिया। प्रदर्शन कर रहीं शर्मिला को पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की।

इसी दौरान पुलिस क्रेन की मदद से कार को उठाकर ले गई। शर्मिला खुद ही एसयूवी गाड़ी चला रहीं थी।

साभार- जागरण
1 ओवर में 7 छक्के: रुतुराज गायकवाड़ ने क्रिकेट जगत में रचा नया इतिहास; जानें कैसे हुआ कारनामा

प्रगति भवन जाने की कोशिश कर रही थी शर्मिला रेड्डी

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शर्मिला रेड्डी सीएम आवास का घेराव करने के लिए प्रगति भवन जाने की कोशिश कर रही थी। तभी पुलिस ने शर्मिला रेड्डी की कार को क्रेन की मदद से उठा लिया, वह स्वंय भी कार में सवार थी। पुलिस उन्हें स्थानीय थाने ले गयी।

साभार- जागरण
Rajasthan: एक और तांत्रिक...प्रेम...समझाइश...हत्या; जानें प्रेम जाल में फंसाकर हत्या की कहानी
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com