Maharashtra: BJP नेता जमाल सिद्दिकी को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, मजहबियों को नागवार गुजरा RSS के कार्यक्रम में जाना

'सर तन से जुदा' की धमकी मिलने की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी का आरएसएस के कार्यक्रम में जाना मजहबियों को रास नहीं आया। जिसके चलते उन्हें ‘सर तन से जुदा’ की धमकी भरा पत्र मिला है।
Maharashtra: BJP नेता जमाल सिद्दिकी को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, मजहबियों को नागवार गुजरा RSS के कार्यक्रम में जाना

‘सर तन से जुदा’ धमकी मिलने के सिलसिले में एक और नाम जुड़ गया है। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को जान से मारने की धमकी मिली है। सिद्दिकी को धमकी से भरा एक पत्र मिला है, जिसमें उनका 'सर तन से जुदा' करने की बात कही गई है। इससे पहले सर तन से जुदा के पत्र कई नेताओं को मिल चुके है। यह धमकी भरा पत्र उनके महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कार्यालय में आया है। इस पत्र में कहा गया है कि ‘रसूले पाक की शान में सर तन से जुदा’। इस पत्र के साथ दो फोटो भेजे गए हैं। इन फोटोज में जमाल सिद्दिकी आरएसएस के एक कार्यक्रम में दिखाई दे रहे हैं। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्हें यह पत्र भेजा गया है।

यह नारा तब निकल कर आया जब नुपुर शर्मा पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने नबी की शान में गुस्ताखी की है, तब से देश में ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा’ ये नारा  गूंज उठा। जिन लोगों ने नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर या किसी भी प्रकार से समर्थन किया, उन सभी को मजहबियों के द्वारा धमकी भरा पत्र भेजा गया। यहां तक की इन कट्टर सोच वालो ने उदयपुर में कन्हैया लाल, उमेश कोल्हे और ऐसे कई लोगों को गला रेत कर मार डाला।

आखिर मजहबियों को क्यों लगी मिर्ची

आरएसएस का गुरुपूजन नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जमाल सिद्दिकी शामिल हुए थे। जो कि मजहबियों को नागवार गुजरा। हालांकि जमानल सिद्दिकी ने नागपुर के सक्करधरा थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जमाल सिद्धिकी ने कहा है कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वे पार्टी, देश और समाज के लिए काम पहले से भी ज्यादा और शिद्दत से करेंगे।

सिद्दिकी ने दर्ज करवाई शिकायत

बीजेपी नेता को यह धमकी भरा पत्र गुरुवार को मिला। पत्र काली स्याही के पेन से लिखा गया है। जिसमें देवनागिरी लिपी और उर्दू भाषा का उपयोग किया गया है। मजहबियों ने धमकी देते हुए  साफ़ तौर पर लिखा है कि ‘रसूले पाक की शान में सर तन से जुदा किया जाएगा’। पत्र मिलने के बाद जमाल सिद्दिकी ने नागपुर के सक्करदरा पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से इसकी शिकायत की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इन नेताओं को भी मिल चुका है धमकी भरा पत्र

बीजेपी नेता पंकज त्यागी को तीन बार, हिन्दुवादी नेता साध्वी प्राची, हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राजस्थान में नागौर के सांसद हनुमान बेनीबाल और राजस्थान से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी धमकी भरा पत्र मिल चुका है। जिसमें तमाम नेताओं को सर तन से जुदा की धमकी दी गई थी। ऐसे ही कई नेता है जिनको धमकी भरे पत्र मिल चुके है।

Maharashtra: BJP नेता जमाल सिद्दिकी को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, मजहबियों को नागवार गुजरा RSS के कार्यक्रम में जाना
Controversy: 'कृष्ण ने अर्जुन को दी जिहाद की सीख', शिवराज पाटिल ने दिया विवादित बयान; भाजपा हमलावर

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com