भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। मीडिया की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबिन का 1 दिसम्बर को एक एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें वे घायल हो गए थे। उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया।
इस एक्सीडेंट में सिंगर की कोहनी और पसलियां टूट गयी है साथ ही इमारत की सीढ़ियों से गिरने के बाद उनका सिर भी फट गया है। हाल ही में जुबिन नौटियाल का नया गाना तू सामने आए रिलीज हुआ था। इस गाने को उन्होंने श्रीलंकाई सिंगर योहानी के साथ गाया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर जुबिन नौटियाल को अब इस एक्सीडेंट के बाद अपने दाहिने हाथ का ऑपरेशन करवाना पडे़गा। सिंगर को आखिरी बार अभी आये नये गाने तू सामने आए के दौरान देखा गया। जिसमें वह श्रीलंकाई सिंगर योहानी के साथ लॉन्च के दौरान नजर आये थे।
बता दें कि जुबिन ने काफी मेहनत के बाद खुद को म्यूजिक इंडस्ट्री में एक गायक के तौर पर स्टैब्लिश किया है। जुबिन ने अपने फैंस के लिए काफी सुपरहिट गाने दिए है। उनके पॉपुलर गानों में रातां लम्बियां, लुट गए, हमनवा मेरे, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा जैसे सुपरहिट गाने है।
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल के खिलाफ #ArrestJubinNautyal ट्रेंड कर रहा था। जुबिन इसे लेकर चर्चा में बने हुए थे। लोग जुबिन नौटियाल से इसलिए नाराज थे क्योंकि उनका अपकमिंग शो में यूएस में होना था और उस शो के ऑर्गेनाइजर पर खालिस्तानी होने के आरोप लग रहे थे।
इसे लेकर लोग इतने गुस्से में आ गये कि उन्होंने जुबिन को अरेस्ट करने की मांग की। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें एंटी नेशनल तक कहने लग गए थे। हालांकि जुबिन ने कहा था कि उन्हें इस बारे में पहले से कुछ भी पता नहीं था। उनकी मां काफी सदमे में हैं मेरा पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है।