Bihar गजब है! चोरों ने सुरंग खोद ट्रेन का इंजन किया पार, बेच भी दिया; धीरे-धीरे पुल भी कर रहे गायब

बिहार में चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि कहीं भी चोरी करने से नहीं डर रहे है। रेल के इंजन और पुल को गायब करने में लगे है। चोरों ने रेलवे के एक इंजन को चुराकर कबाड में बेच दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन को हिरासत में लिया है।
Bihar गजब है! चोरों ने सुरंग खोद ट्रेन का इंजन किया पार, बेच भी दिया; धीरे-धीरे पुल भी कर रहे गायब
Updated on

बिहार से एक हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। यहां चोरो से रेलवे के इंजन से लेकर पुल तक सुरक्षित नहीं है। नीतीश सरकार लगातार सुशासन का ढोल पीटती रहती है लेकिन हाल ये है कि यहां चोर रेलवे के इंजन को ही चुरा कर ले गये।

इसी तरह का एक मामला बिहार के बेगुसराय जिले में सामने आया है। जहां चोरों ने यार्ड में खड़े एक इंजन को ही चुराकर बेच डाला। साथ ही पुल पर भी चोरों की नजर थी।

Bihar गजब है! चोरों ने सुरंग खोद ट्रेन का इंजन किया पार, बेच भी दिया; धीरे-धीरे पुल भी कर रहे गायब
Shraddha Murder Case: 'मैं होता तो 36 टुकड़े कर देता', पुलिस गिरफ्त में आया राशिद निकला विकास

कैसे खुला मामला

पुलिस ने हाल ही में मुजफ्फरपुर में एक स्क्रैप गोदाम पर छापा मारा और इंजन के 13 बोरे पुर्जे बरामद किए। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों से पूछताछ के बाद मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की और मामले का खुलासा किया गया।

Bihar गजब है! चोरों ने सुरंग खोद ट्रेन का इंजन किया पार, बेच भी दिया; धीरे-धीरे पुल भी कर रहे गायब
ट्विटर पर #Casteist_BCCI ट्रेंड: दिलीप मंडल का BCCI पर जातिवाद का आरोप, हिंदू देवी-देवताओं पर कर चुके अभद्र टिप्पणी

सुरंग खोद चोरी

बेगूसराय जिले के बरौनी स्थित गरहरा यार्ड मरम्मत के लिए डीजल इंजन लाया गया था। इंजन यार्ड में खड़ा था। जैसे ही चोरों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने उसके चोरी करने की योजना बनाई। पहले एक सुरंग खोदी और जिसके जरिए चोर यार्ड तक पहुंच गये। फिर इंजन के पुर्जे खोल-खोलकर ले जाते। ऐसे में चोरों ने इंजन को कबाड में चुरा-चुराकर बेच दिया।

Bihar गजब है! चोरों ने सुरंग खोद ट्रेन का इंजन किया पार, बेच भी दिया; धीरे-धीरे पुल भी कर रहे गायब
Rajasthan: तांत्रिक...सेक्स...फेवीक्विक...चाकू; जानें जंगल में डबल मर्डर की खौफनाक कहानी

पुल पर भी चोरों की नजर

ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंजन ही चोरी हो रहे हैं, बिहार में एक पुल पर भी चोरों की नजर है और वहां भी चोरों ने धावा बोल दिया है। हालांकि इस मामले में चोर ज्यादा सफल नहीं हो पाए और पुलिस ने वहां पहरेदारी लगा दी है। मामला बिहार के अररिया जिले का है। जहां सीताधार नदी पर बने पुल को चोरों ने धीरे-धीरे गायब करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो एक कांस्टेबल की ड्यूटी लगा दी गई।

Bihar गजब है! चोरों ने सुरंग खोद ट्रेन का इंजन किया पार, बेच भी दिया; धीरे-धीरे पुल भी कर रहे गायब
Love Jihad: हाईकोर्ट के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवराज सरकार
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com