कश्मीर में मुठभेड़: सुरक्षा बलों ने सोपोर में लश्कर के शीर्ष कमांडर मुदासिर पंडित सहित 3 आतंकवादियों को किया ढ़ेर

हाल ही में सोपोर एनकाउंटर में तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों और दो नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी मुदासिर पंडित मारा गया है। मुदासिर पंडित आतंकवाद से जुड़ी अन्य घटनाओं में भी शामिल था।
कश्मीर में मुठभेड़: सुरक्षा बलों ने सोपोर में लश्कर के शीर्ष कमांडर मुदासिर पंडित सहित 3 आतंकवादियों को किया ढ़ेर

डेस्क न्यूज़- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है। कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। हाल ही में सोपोर एनकाउंटर में तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों और दो नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी मुदासिर पंडित मारा गया है। मुदासिर पंडित आतंकवाद से जुड़ी अन्य घटनाओं में भी शामिल था। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर किया गया है। जिसमें पाकिस्तानी आतंकी असरार उर्फ अब्दुल्ला का भी सफाया हो गया है। अब्दुल्ला 2018 से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था। इस ऑपरेशन को सेना की 22-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) सोपोर पुलिस और सीआरपीएफ की 179-बटालियन ने अंजाम दिया था।

कई घटनाओं में शीमिल था मुदासिर

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुदासिर कई अन्य आतंकी घटनाओं में भी शामिल था। उसने 29 मार्च को सोपोर में लोन बिल्डिंग के पास दो पार्षद रियाज अहमद पीर और शम्स उद्दीन पीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में पुलिसकर्मी शफकत अहमद की भी मौत हो गई थी।

10 अप्रैल को भी हुई थी आतंकीयों से मुठभेड़

10 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने सोपोर की मस्जिद में छिपे 5 आतंकियों को घेर लिया था। जम्मू-कश्मीर के आईजी ने बताया कि आतंकी लगातार फायरिंग कर रहे थे। हम चाहते थे कि मस्जिद को कोई नुकसान न हो। इसलिए काफी देर तक मुठभेड़ ठप रही। इमाम औरएक आतंकी के भाई को आतंकियों को समझाने के लिए मस्जिद के अंदर भेजा गया, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। इसके बाद दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया। इस कार्रवाई में तीनों आतंकवादी मारे गए। फायरिंग में सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। अगले ही दिन शोपियां के हादीपोरा में 3 आतंकवादी मारे गए।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com