सांसद बदरुद्दीन के बिगड़े बोल, कहा- हिंदू 40 साल तक रखते हैं 2-3 गैरकानूनी बीवियां; देखें Video

सांसद बदरुद्दीन के बिगड़े बोल, कहा- हिंदू 40 साल तक रखते हैं 2-3 गैरकानूनी बीवियां; देखें Video

Badruddin Ajmal Hits Out At BJP: एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिमों को स्कूल, कॉलेज, नौकरियों सभी जगह से विस्थापित किया जा रहा है। मुसलमानों को मज़बूत बनना चाहिए।

Badruddin Ajmal Latest News: एआईयूडीएफ (AIUDF) के अध्यक्ष और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। बदरुद्दीन अजमल ने कहा, बीजेपी सरकार मुसलमान को हर जगह अलग-थलग करने में लगी हुई है। मोदी सरकार सिर्फ हिंदुओं को मजबूत बनाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को भी मज़बूत बनना चाहिए। अजमल ने कहा, कर्नाटक हिजाब मामले को लेकर पीएम मोदी ने कुछ भी नहीं बोला।

इस दौरान वो बातों-बातों हिंदुओं में शादी की उम्र पर अजमल विवादित बयान दे बैठे। उन्होंने कहा, ये लोग आज कल नया मुद्दा ले आए हैं। कौन कितनी उम्र में शादी करेगा। अजमल बोले, वो (हिंदू) 40 साल से पहले 2-3 गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं। 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है... उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए।

'हिंदुओं को अपनाना चाहिए मुसलमानों का फॉर्मूला'

इसके बाद मौलाना ने कहा "जब ये स्थिति रहेगी तो आप कैसे उम्मीद करते हैं कि हिंदुओं के यहां जनसंख्या बढ़ेगी। जो लोग समय से उर्वरक जमीन पर मिट्टी और दवा डालेंगे तो वहां से तो धान ही धान उगेगा। खेती अच्छी होगी, लहो-लहान होगी, तरक्की ही तरक्की होगी। इसके बाद मौलाना ने हिंदुओं को सलाह दिया कि उन्हें भी अपनाना चाहिए मुसलमानों के इस फॉर्मूले को। अपने लड़कों की 20-22 के उम्र में शादी कराओ, लड़कियों की 18-20 की उम्र में शादी कराओ फिर देखो आपके यहां भी कितने बच्चे पैदा होते हैं लेकिन 2 नंबर का धंधा मत करो।

'मुस्लिमों को किया जा रहा विस्थापित'

अजमल ने कहा, स्कूल हो, कॉलेज हो, नौकरी हो, सभी जगह मुसलमानों को विस्थापित किया जा रहा है। दरअसल बदरुद्दीन अजमल का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब कर्नाटक में मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग कॉलेज खोले जाने की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है कर्नाटक बक्फ बोर्ड मुस्लिम लड़कियों के लिए राज्य में करीब 10 कॉलेज खोलेगा।

हिंदुओं को तुमसे सीखने की जरूरत नहीं : कलिता

बदरुद्दीन अजमल के इस बयान के लेकर अब पलटवार शुरू हो गया है। असम भाजपा विधायक डी कलिता ने कहा- "तुम मुसलमान हो और हम हिन्दू। क्या हमें आपसे सीखना है? यह भगवान राम और देवी सीता का देश है। यहां बांग्लादेशियों के लिए कोई जगह नहीं है। हमें मुसलमानों से सीखने की जरूरत नहीं है। ऐसी बातें कहकर आप अपनी मां और बहन पर आरोप लगा रहे हो। मैं इसकी निंदा करता हूं और आपको चेतावनी देता हूं कि ऐसा मत करो, अन्यथा बांग्लादेश जाओ। हिंदू इसे स्वीकार नहीं करेंगे। राजनीति के लिए इतना नीचे मत गिरो।"

सांसद बदरुद्दीन के बिगड़े बोल, कहा- हिंदू 40 साल तक रखते हैं 2-3 गैरकानूनी बीवियां; देखें Video
Digital Rupee से खरीद सकेंगे रोजमर्रा की वस्तुएं, हर दुकान पर होगी सुविधा; जानें- कब, कैसे होगा संभव?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com