CDS यानी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ एक ऐसा पद जिसकी जरुरत भारत को कई सालों से थी‚ खासकर जब कारगिल युद्ध के बाद सुब्रमण्यम समीति की रिपोर्ट आई तो ये साफ तौर पर जाहिर किया गया कि इस पद की देश की सुरक्षा के लिहाज से कितनी जरुरत है। कई सालों के इंतजार के बाद 1 जनवरी 2020 को ये पद सृजित हुआ और भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस बने।
उस समय कई विशेषज्ञों ने कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से बिपिन रावत हर चुनौती से लड़ने में सक्षम हैं, उनके पास दुश्मनों से निपटने का उम्दा अनुभव था, जनरल रावत ईस्टर्न फ्रंट और वेस्टर्न फ्रंट दोनों का अनुभव था, वो जनरल रावत ही थे जिन्होंने म्यांमार के आतंकियों को घर में घुस कर नेस्तनाबूद किया था।
वो जनरल रावत ही थे जिन्होंने उरी सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति बनाई थी। वो चीन की आंखों में आंखें डालकर उसे ललकारने का मादा रखते थे। उनका कहना था पहली गोली हम नहीं चलाएंगे लेकिन उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे। 31 दिसंबर 2019 को जनरल रावत थल सेना अध्यक्ष पद से रिटायर हुए और 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार संभाला।
अब देश के नए CDS कौन हो सकते हैं ?
जनरल बिपिन रावत पत्नी सहित 14 लोग तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनकी मौत हो गई, अब सवाल यह है कि देश के नए सीडीएस कौन होंगे? खबरों के अनुसार अगले 7 से 10 दिन में सरकार नए CDS का ऐलान कर सकती है, अब तक आ रही खबरों के मुताबिक जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के अगले सीडीएस हो सकते हैं। नरवणे फिलहाल चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ है और उन्होंने 31 दिसंबर 2019 को 27वें थल सेना अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था।
जिम्मेदारियों से भरा CDS पद
देश के CDS की क्या भूमिका होती है यह जानना भी बहुत जरूरी है यह पद देश की सुरक्षा के मायने से जिम्मेदारियों से भरा हुआ है साथ ही तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए सीडीएस पद की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
CDS की तीनों सेनाओं से जुड़े हर मुद्दे पर रक्षा मंत्री के प्रिंसिपल मिलिट्री एडवाइजर की भी भूमिका निभाते हैं, CDS तीनों सेना के प्रमुखों की तरह ही 4 स्टार ऑफिसर होते है लेकिन प्रोटोकॉल में आगे होते हैं
CDS पद पर रहते हुए ये अधिकार होता हैं की वो तीनों सेनाओं के प्रशासनिक मुद्दों पर फैसला ले सकते हैं, एक बार सीडीएस पद के लिए नियुक्त करे जाने के बाद किसी भी सरकारी पद पर काम नहीं कर सकते हैं।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube