रावत के बाद अगला CDS कौन ? कैसे चुना जाता है Chief Of Defence Staff पढ़िए तीनों सेनाओं के इस प्रमुख पद की प्रक्रिया बारे में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त, 2019 को CDS पद के लिए लाल किले से घोषणा की, सैन्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ, सीडीएस तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बिठाने के लिए अहम पद है
CDS BIPIN RAWAT
CDS BIPIN RAWAT
Updated on

CDS यानी कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ एक ऐसा पद जिसकी जरुरत भारत को कई सालों से थी‚ खासकर जब कारगिल युद्ध के बाद सुब्रमण्यम समीति की रिपोर्ट आई तो ये साफ तौर पर जाहिर किया गया कि इस पद की देश की सुरक्षा के लिहाज से कितनी जरुरत है। कई सालों के इंतजार के बाद 1 जनवरी 2020 को ये पद सृजित हुआ और भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत देश के पहले सीडीएस बने।

क्यों थे बिपिन रावत इस पद के लिए पहली पसंद
बिपिन रावत जब थल सेना अध्यक्ष बने तब भी काफी चर्चा में रहे थे क्योंकि जब उन्हें थल सेना प्रमुख का पद दिया गया, उस समय उनके दो वरिष्ठ अधिकारियों ईस्टर्न कमांड के प्रमुख जनरल प्रवीण बख्शी और दक्षिणी कमांड के प्रमुख पी. मोहम्मदाली हारिज़ की वरिष्ठता को बाई पास कर सेना अध्यक्ष की कमान उनके हाथों में सौंपी गई।
BIPIN RAWAT
BIPIN RAWAT

उस समय कई विशेषज्ञों ने कहा था कि सुरक्षा के लिहाज से बिपिन रावत हर चुनौती से लड़ने में सक्षम हैं, उनके पास दुश्मनों से निपटने का उम्दा अनुभव था, जनरल रावत ईस्टर्न फ्रंट और वेस्टर्न फ्रंट दोनों का अनुभव था, वो जनरल रावत ही थे जिन्होंने म्यांमार के आतंकियों को घर में घुस कर नेस्तनाबूद किया था।

वो जनरल रावत ही थे जिन्होंने उरी सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति बनाई थी। वो चीन की आंखों में आंखें डालकर उसे ललकारने का मादा रखते थे। उनका कहना था पहली गोली हम नहीं चलाएंगे लेकिन उसके बाद हम गोलियों की गिनती भी नहीं करेंगे। 31 दिसंबर 2019 को जनरल रावत थल सेना अध्यक्ष पद से रिटायर हुए और 1 जनवरी 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार संभाला।

पहली बार CDS पद के लिए घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में पहली बार स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त, 2019 को CDS पद के लिए लाल किले से घोषणा की, सैन्य व्यवस्था में बड़ा बदलाव हुआ, सीडीएस तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बिठाने के लिए अहम पद है।

अब देश के नए CDS कौन हो सकते हैं ?

जनरल बिपिन रावत पत्नी सहित 14 लोग तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उनकी मौत हो गई, अब सवाल यह है कि देश के नए सीडीएस कौन होंगे? खबरों के अनुसार अगले 7 से 10 दिन में सरकार नए CDS का ऐलान कर सकती है, अब तक आ रही खबरों के मुताबिक जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के अगले सीडीएस हो सकते हैं। नरवणे फिलहाल चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ है और उन्होंने 31 दिसंबर 2019 को 27वें थल सेना अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था।

जिम्मेदारियों से भरा CDS पद

देश के CDS की क्या भूमिका होती है यह जानना भी बहुत जरूरी है यह पद देश की सुरक्षा के मायने से जिम्मेदारियों से भरा हुआ है साथ ही तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने के लिए सीडीएस पद की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

CDS की तीनों सेनाओं से जुड़े हर मुद्दे पर रक्षा मंत्री के प्रिंसिपल मिलिट्री एडवाइजर की भी भूमिका निभाते हैं, CDS तीनों सेना के प्रमुखों की तरह ही 4 स्टार ऑफिसर होते है लेकिन प्रोटोकॉल में आगे होते हैं

CDS पद पर रहते हुए ये अधिकार होता हैं की वो तीनों सेनाओं के प्रशासनिक मुद्दों पर फैसला ले सकते हैं, एक बार सीडीएस पद के लिए नियुक्त करे जाने के बाद किसी भी सरकारी पद पर काम नहीं कर सकते हैं।

CDS BIPIN RAWAT
आखिरी सफर पर जनरल : रात 9 बजे श्रद्धांजलि देने पीएम मोदी पहुंचेंगे पालम एयरपोर्ट
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com