Congress Award: ‘कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, नहीं चाहिए इनसे सम्मान’; सोशल वर्कर जसप्रीत ने ठुकराया ‘इंदिरा प्रदर्शनी अवार्ड’

Congress Award: जसप्रीत ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि ये अवार्ड कांग्रेस देती है। कांग्रेस का नाम जानते हुए भी वह इस अवार्ड को लेंगी तो उनके सिख समुदाय का ये अपमान होगा।
Congress Award: ‘कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, नहीं चाहिए इनसे सम्मान’; सोशल वर्कर जसप्रीत ने ठुकराया ‘इंदिरा प्रदर्शनी अवार्ड’
Updated on

Jaspreet Kaur rejected Indira Pradarshane Award: दिल्ली की युवा सोशल वर्कर जसप्रीत कौर ने कांग्रेस की युवा विंग भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के दिए इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार को लेने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी है और सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार है। कौर ने ये जानकारी 17 नवंबर को अपने एक्स हैंडल पर शेयर की। पोस्ट में उन्होंने एक स्क्रीनशॉट डाला जिसमें IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की ओर से उन्हें ईमेल आया था।

गौरतलब है कि जसप्रीत कौर दिल्ली में ‘तेजस फॉर चेंज फाउंडेशन’ नाम से एक एनजीओ चलाती हैं। इस एनजीओ के जरिए वो वह गरीब, वंचितों और विकलांग बच्चों और युवाओं के लिए काम करती हैं।

कांग्रेस सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार

मेल के जवाब में कौर ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ”मैं इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार लेने से इनकार करती हूँ, क्योंकि यह भारतीय युवा कांग्रेस है, जो सबसे भ्रष्ट पार्टी है और पक्के तौर पर सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं!”

ऑपइंडिया से बात में जसप्रीत कौर ने कहा, “मैं दिल्ली में ‘तेजस फॉर चेंज फाउंडेशन’ नाम से अपना एनजीओ चलाती हूँ। मेरे एक जानने वाले भी दिल्ली में एक एनजीओ भी चलाते हैं। मैं उनसे जुड़ी थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह इस इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए मेरा नाम देना चाहते हैं। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि यह पुरस्कार कांग्रेस पार्टी देती है।”

उन्होंने आगे कहा, “17 नवंबर रात करीब 9:20 बजे मुझे कांग्रेस पार्टी की आईडी से इस पुरस्कार के लिए ईमेल आया। मैंने कांग्रेस का नाम पढ़ते ही तुरंत यह पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया। मुझे मिले मेल में पुरस्कार पाने वाले लगभग 14 से 15 अन्य लोगों का भी जिक्र है। हालाँकि मैं उन्हें नहीं जानती।”

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com