देश में शैक्षणिक सीटों की समस्या को खत्म करेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी - PM मोदी

पीएम मोदी ने सोमवार को एक वेबिनार को संबोधित कर कहा ”नई शिक्षा नीति” को धरातल पर लागू करने में केंद्रीय बजट 2022-23 काफी अहम है.
देश में शैक्षणिक सीटों की समस्या को खत्म करेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी - PM मोदी

सोर्स गूगल 

पीएम मोदी ने सोमवार को एक वेबिनार को संबोधित कर कहा ”नई शिक्षा नीति” को धरातल पर लागू करने में केंद्रीय बजट 2022-23 काफी अहम है. पीएम ने कहा ”राष्ट्रीय डिजिटल यूनिवर्सिटी” देश में शैक्षणिक सीटों की समस्या को पूरी तरह खत्म कर देगी. उन्होंने कहा कि डिजिटल कनेक्टिविटी ही एक मात्र उपाय है जिसने कोरोना महामारी में भी हमारी शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखा.

हायर स्टडीज के लिए digital University का बड़ा सहारा

ये कहना गलत नहीं होगा कि देश में अब डिजिटल यूनिवर्सिटी की मदद से छात्रों की हायर स्टडीज की सारी परेशानी दूर होगी. जिन युवाओं को किन्हीं कारणवश रेगुलर कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाता या किन्ही कारण वो वंचित रह जाते हैं, अब उन्हें हायर स्टडीज के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी का बड़ा सहारा मिलेगा. ऐसे तमाम छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठाने का विचार किया है.

गौरतलब है कि, डिजिटल विश्वविद्यालय भारत की अलग-अलग भारतीय भाषाओं और आईसीटी फॉर्मेट में उपलब्‍ध होगा. इसके साथ ही छात्रों को मुफ्त में ऑनलाइन स्टडीज का मौका भी मिलेगा. यहां डिजिटल टीचर्स क्वालिटी ई-कंटेंट शेयर करेंगे. इससे छात्रों को घर बैठे पढ़ने में काफी मदद होगी.

युवाओं के सशक्त होने से भारत होगा सशक्त

पीएम ने कहा युवाओं को सशक्त बनाना भारत के भविष्य को सशक्त बनाना है. हमारी सरकार ने बजट से पहले और बाद में हितधारकों के साथ बातचीत करने की एक नई परंपरा विकसित की है.

ये देश की शिक्षा व्यवस्था में अनोखा कदम

पीएम ने कहा राष्ट्रीय डिजिटल विश्वविद्यालय देश की शिक्षा व्यवस्था में अपनी तरह का अनोखा और अभूतपूर्व कदम है. डिजिटल विश्वविद्यालय में वह क्षमता है, जो देश में सीटों की समस्या को पूरी तरह समाप्त कर सकता है. मैं सभी हितधारकों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि डिजिटल विश्वविद्यालय जल्द से जल्द शुरू हो और यह अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरे.

देश में शैक्षणिक सीटों की समस्या को खत्म करेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी - PM मोदी
5 फरवरी को पीएम मोदी का हैदराबाद दौरा, ‘स्टेच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ करेंगे देश को समर्पित

2022 के शिक्षा बजट में 5 बातों पर विशेष जोर

पीएम मोदी ने देश की शिक्षा पर बजट के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला और कहा कहा कि 2022 के बजट में पांच बातों पर विशेष जोर दिया गया है. पहला गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का युनिर्वसलाइजेशन है. दूसरा- कौशल विकास, तीसरा- शहरी नियोजन और डिजाइन, चौथा है अंतरराष्ट्रीयकरण यानी भारत में विश्व स्तरीय विदेशी विश्वविद्यालय और पांचवां महत्वपूर्ण पक्ष है एवीजीसी- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग, कॉमिक्स. इन सभी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. बहुत बड़ा ग्लोबल मार्केट है.

देश में शैक्षणिक सीटों की समस्या को खत्म करेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी - PM मोदी
पीएम मोदी को सिंगापुर के पीएम से कुछ सीखना चाहिए – कांग्रेस

महामारी के समय में मिली काफी मदद

पीएम ने कहा डिजिटल कनेक्टिविटी ने हमारी शिक्षा प्रणाली को महामारी के इस समय में चालू रखा. उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि कैसे भारत में तेजी से डिजिटल डिवाइड कम हो रहे हैं. नवाचार हमारे यहां समावेश सुनिश्चित कर रहा है. ई-विद्या, वन क्लास वन चैनल, डिजिटल लैब्स, डिजिटल यूनिवर्सिटी से हम अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा को गांवों तक ले जा सकेंगे.

विश्व ”मातृभाषा दिवस” का भी किया उल्लेख

प्रधानमंत्री ने विश्व मातृभाषा दिवस का उल्लेख भी किया. पीएम ने कहा कि मातृभाषा में दी जाने वाली शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी होती है. अनेक राज्यों में स्थानीय भाषाओं में मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. इस बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास बहुत आवश्यक है.

बजट का सही तरीके से उपयोग करने के लिए पीएम ने कहा कि यह बजट सिर्फ आंकड़ों का लेखा-जोखा नहीं है. बजट को यदि हम सही ढंग से, सही समय पर और सही तरीके से उपयोग करें तो सीमित संसाधनों से भी हम बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

देश में शैक्षणिक सीटों की समस्या को खत्म करेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी - PM मोदी
विश्व हिंदी दिवस: मातृ भाषा हिंदी क्या बन गई दोएम दर्जे की भाषा, फसाने से हकीकत तक का पूरा सच

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com