लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है। आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है।
इसी कड़ी में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा है कि पीएम मोदी मल्लिकार्जुग खरगे से डरते है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। इसके बाद पीएम साउथ में रैली कर रहे हैं। इसकी शुरूआत उन्होंने कलबुर्गी से की है। जो मल्लिकार्जुन खरगे का गृह जिला है।
इस पर डीके शिवकुमार ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वो कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से डरते हैं।
उन्होनें दावा किया कि कांग्रेस इस बार कलबुर्गी समेत कर्णाटक में 20 सीटों से जीत हासिल करेगी। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि 19 मार्च को एक मीटिंग में लोकसभा चुनाव के लिए बाकी बचे प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएंगे।
इसके अगले दिन 20 मार्च को कांग्रेस की अगली लिस्ट आएगी। बता दें कि कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटें है।
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव दो चरणों में 26 अप्रैल और 7 मई को होंगे जिसका परिणाम 4 जून को घोषित किया जायेगा।
अब देखने वाली बात ये होगी की शिवकुमार का ये दावा सच साबित होता है या फिर केवल एक खोखला विवादित बयान बन कर रह जाता है।