जम्मू कश्मीर : अमरनाथ धाम में फिर आई बाढ़, 4 हजार श्रद्धालुओं को किया गया रेस्क्यू

जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास एक बार फिर भारी बाढ़ ने तबाही मचा दी है। जिससे वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जम्मू कश्मीर : अमरनाथ धाम में फिर आई बाढ़, 4 हजार श्रद्धालुओं को किया गया रेस्क्यू
ABP NEWS

जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास एक बार फिर भारी बाढ़ ने तबाही मचा दी है। जिससे वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम ने अबतक 4000 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया है। बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को अमरनाथ में बादल फटने की वजह से आई बाढ़ में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

दरअसल, जम्मू कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के आसपास फिर तेज बारिश हो रही है, जिसने चिंता बढ़ा दी है। भारी बारिश ने हाल ही में आए बाढ़ कि याद दिला दी है। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। अबतक चार हजार के करीब श्रद्धालुओं को अमरनाथ से सुरक्षित निकाला जा चुका है।

बादल फटने के बाद स्थगित हुई थी यात्रा

सुरक्षा बलों की आपदा प्रबंधन एजेंसियों द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया था। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टरों को सेवा में लगाया गया था। यात्रा को भी तब स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद 16 जुलाई को फिर से यात्रा शुरू की गई थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com