Lok Sabha Election 2024: कोई तल रहा समोसा तो कोई काट रहा चारा, जनता किसे चुनेगी अपना राजा

लोकसभा चुनाव की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।इस समय प्रत्याशी वोटर्स के बीच अपना सिक्का जमाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं।
Lok Sabha Election 2024: कोई तल रहा समोसा तो कोई काट रहा चारा, जनता किसे चुनेगी अपना राजा
Lok Sabha Election 2024: कोई तल रहा समोसा तो कोई काट रहा चारा, जनता किसे चुनेगी अपना राजा

लोकसभा चुनाव की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।इस समय प्रत्याशी वोटर्स के बीच अपना सिक्का जमाने के लिए नए नए हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं।

कोई भावनात्त्मक तरीके से वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहा है, कोई उनके बीच चीजे बांट रहा है तो कोई उन्ही की तरह बनकर उनका काम करते नजर आ रहा है।

अगर बात कि जाए नेताओं की तो इसमें राहुल गांधी लोगों के बीच जाकर उनसे बात करके रिश्ते बनाने में सबसे आगे हैं।

अभी कुछ दिनों पहले ही वो महुआ में कुछ महिलाओं के साथ फूल बीनते नजर आएं। वो जब ऐसा कर रहे थे तो उनका एक वीडियो उन्होनें अपने social media पर भी शेयर किया था, लेकिन ऐसे करने वाले वो अकेले भी नहीं हैं।

मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया चुनाव प्रचार में एक ठेले पर समोसे तलते हुए दिखाई दिए।

कोई चाउमीन तो, कोई पकौड़े तल रहा

बिहार से बीजेपी के कद्द्वार नेता और सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी लोगों के बीच जाकर प्रचार के लिए उनके काम में हाथ बंटाते नजर आ रहे है। उन्होनें कुछ दिन पहले एक ठेले पर चाउमीन बनाकर लोगों को खिलाया भी था।

कांग्रेस प्रत्याशी संजना खाटवा और सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर गांवों में जाकर किसानों के बीच गेहूं की फसल काटते नजर आये, तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे चुनावी प्रचार के लिए पशुओं का चारा काटते दिखाई दिये।

ये सभी प्रत्याशी अलग-अलग पार्टियों से है, लेकिन इन सब में आम बात है सत्ता को लेकर मोह। सबको जब सत्ता चाहिए होती है तभी वोटर्स याद आते हैं।

हमारे जो भारत की जनता है वो इमोशन पर चलती है और प्रत्याशी उनके इमोशंस को इस्तेमाल करके अलग-अलग तरीकों से उनसे कनेक्ट होकर वोट हासिल करते हैं,

लेकिन जब वही प्रत्याशी सत्ता में आता है तो जनता को पूछता तक नहीं है शायद यही कारण है कि आज प्रत्याशियों कि इन अजीब तरीकों से वोट मांगने पड़ रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024: कोई तल रहा समोसा तो कोई काट रहा चारा, जनता किसे चुनेगी अपना राजा
Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में 102 सीटों पर होगा मतदान

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com