LPG Cylinder: अब सिलेंडर और गैस चोरी पर लगेगी लगाम! घरेलू गैस सिलेंडर पर होगा QR कोड

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि अब एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस चोरी रोकने समेत कई सुविधाओं के लिए सरकार सिलेंडर को QR Code से लैस करने जा रही है। आइए जानते हैं इस बारे पूरी जानकारी।
LPG Cylinder: अब सिलेंडर और गैस चोरी पर लगेगी लगाम! घरेलू गैस सिलेंडर पर होगा QR कोड
Updated on

एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर सरकार बड़ा और कड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार का यह कदम सिलेंडर को लेकर आ रही कई तरह की शिकायतें दूर करेगा, साथ ही गैस और सिलेंडर चोरी के मामलों पर रोक लग सकेगी।

अक्सर ग्राहकों की यह शिकायत रहती है कि उसके घरेलू गैस सिलेंडर में गैस की मात्रा कम निकली है। ऐसे में कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी ग्राहक या एजेंसी उसकी ट्रेसिंग नहीं कर पाते हैं। इस कारण गैस की चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ा कार्रवाई नहीं हो पाती है। इसी प्रकार यदि सिलेंडर चोरी चला जाए तो उसका पता लगाना भी कठिन होता है।

लेकिन अब सरकार ऐसे लोगों को पकड़े के लिए एक कड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार एलपीजी सिलेंडर को क्यूआर कोड से लैस करने जा रही है, जिससे उक्त शिकायतों पर लगाम सकेगी, साथ ही ग्राहकों को भी कई तरह की सुविधाएं मिलेगी।

LPG सिलेंडर में लगेगा QR कोड

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि अब एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस की चोरी को रोकने के लिए सरकार सिलेंडर को क्यूआर कोड (QR Code) से लैस करने जा रही है। यह कुछ-कुछ आधार कार्ड जैसा होगा। इस क्यूआर कोड के जरिए गैस सिलेंडर में मौजूद गैस की ट्रैकिंग करना बहुत आसान हो जाएगा। इसके साथ ही अगर अब कोई गैस सिलेंडर में गैस की चोरी करता है तो उसे ट्रैक करना भी बहुत आसान हो जाएगा।

कब तक लगेगा क्यूआर कोड

हरदीप सिंह पुरी ने World LPG Week 2022 के खास अवसर पर यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही सभी एलपीजी सिलेंडर पर क्यूआर कोड (QR Code) लगा दिया जाएगा। सरकार ने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। 3 महीने के अंदर इस काम को पूरा करने का टारगेट रखा गया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि नए गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड डाला जाएगा। वहीं गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड के मेटल स्टीकर को गैस सिलेंडर पर चिपकाया जाएगा।

जानें क्यूआर कोड के फायदे

जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर में क्यूआर कोड की मौजूदगी से इसकी ट्रैकिंग बहुत आसान हो जाएगी। पहले गैस कम मिलने की शिकायत करने पर इसकी ट्रैकिंग आसानी से नहीं हो पाती थी, लेकिन अब क्यूआर कोड लग जाने के बाद इसे ट्रैक करना आसान होगा। पहले यह नहीं पता चल पाता था कि किस डीलर ने गैस सिलेंडर को कहां से निकाला और किस डिलीवरी मैन ने उसकी डिलीवरी ग्राहक के घर पर की थी।

मगर क्यूआर कोड लगने के बाद सभी चीजों की ट्रैकिंग बहुत आसान हो जाएगी। इससे चोर आसानी से पकड़ा जा पाएगा और इससे लोगों के मन ने हर पैदा होगा। इससे वह गैस की चोरी करने से बचेंगे। चोरी पकड़ने के साथ ही इस क्यूआर कोड के और भी कई तरह के फायदे हैं।

इससे ग्राहकों को यह पता चलेगा कि गैस की कितनी बार अब तक रिफिलिंग की जा चुकी है। इसके साथ ही रिफिलिंग सेंटर से गैस को घर आने में कितना वक्त लगा है। इसके साथ ही अब घरेलू गैस सिलेंडर को कोई भी व्यक्ति कमर्शियल काम के लिए यूज नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस क्यूआर कोड से यह भी पता चल जाएगा कि गैस सिलेंडर की डिलीवरी किस डीलर द्वारा की गई है।

LPG Cylinder: अब सिलेंडर और गैस चोरी पर लगेगी लगाम! घरेलू गैस सिलेंडर पर होगा QR कोड
Rajasthan Politics: माकन ने छोड़ा प्रभारी पद; पसोपेश में कांग्रेस, काम कर गया जादूगर का मास्टर स्ट्रोक?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com