MODI का आज पंजाब दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज पंजाब दौरे को लेकर मोहाली में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। PM यहां होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
MODI का आज पंजाब दौरा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज पंजाब दौरे को लेकर मोहाली में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए हैं। PM यहां होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। समारोह स्थल के 2 किमी इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इलाके को नो फ्लाई जोन बना दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। करीब 7 हजार जवान ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। पंजाब पुलिस के अलावा स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के अफसर सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं।

PM सिक्योरिटी के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के अफसर भी मोहाली पहुंच चुके हैं। इलाके में पुलिस के अलावा SSF गार्ड और स्नाइपर कमांडोज भी तैनात किए गए हैं। बम डिस्पोजल स्क्वॉयड और डॉग स्क्वायड भी स्टैंडबाई पर रखा गया है। PM मोदी के लिए अस्पताल के सामने ही 3 हैलिपेड बनाए गए हैं।

PM का कहीं सड़क मार्ग से जाने या जनसभा का कार्यक्रम नहीं है वे हेलिकॉप्टर से ही आएंगे-जाएंगे। इस वजह से फिलहाल मोहाली और चंडीगढ़ की सड़कों पर ट्रैफिक में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि वैकल्पिक रूट के चलते मोहाली और चंडीगढ़ की सड़कों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

सिक्योरिटी चूक के चलते वापस लौटे थे PM

प्रधानमंत्री इस तरह के दौरे पर पिछली बार 5 जनवरी को आए थे। उन्हें फिरोजपुर में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के साथ रैली में हिस्सा लेना था। हालांकि किसानों के धरने के चलते उनका काफिला 15 मिनट फिरोजपुर के प्यारेआणा गांव फ्लाईओवर पर खड़ा रहा।

इसे सुरक्षा चूक करार देते हुए पीएम वहीं से वापस दिल्ली लौट गए। तब पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। इस बाद आम आदमी पार्टी की सरकार में पीएम का यह पहला दौरा है। पीएम के साथ कार्यक्रम में सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।

ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी, धारा 144 लागू

पीएम की सिक्योरिटी को देखते हुए मोहाली और चंडीगढ़ में ड्रोन पर पाबंदी लगा दी गई है। लोगों की भीड़ जुटने से रोकने के लिए धारा 144 लागू की जा चुकी है। पीएम के समागम स्थल पर सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने दिया जाएगा, जिन्हें पास जारी होंगे। पीएम के लिए 5 लेयर की सिक्योरिटी है। हर जगह पर तलाशी ली जा रही है। DGP गौरव यादव खुद पूरी सिक्योरिटी की अगुआई कर रहे हैं। पीएम के समारोह स्थल के अंदरूनी हिस्से की सुरक्षा स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के जवान और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के हवाले है।

फिरोजपुर में सुरक्षा चूक के बाद पंजाब दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को कई हिदायतें जारी की गई हैं। एंट्री गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों को कहा गया कि कि कोई भी काला कपड़ा अंदर न जाए। कपड़े धोने का साबुन और रस्सी भी नहीं जानी चाहिए। लोगों के कपड़ों पर भी नजर रखें। किसी की टीशर्ट पर कोई आपत्तिजनक शब्द या फोटो न लगी हो।

ये चीजें ले जाने की नहीं होगी इजाजत

  • रस्सी

  • स्पोर्ट्स का सामान

  • वॉकी टॉकी

  • लाइटर या माचिस

  • ड्रिल, हथौड़ा, कीलें आदि

  • पानी की बोतल, तरल पदार्थ

  • पानी की बोतल आदि खोलने वाला ओपनर

  • कैंची, छुरी, लोहे की कोई नुकीली चीज

  • किसी भी तरह का केमिकल

  • कोई भी ज्वलनशील पदार्थ

  • नेलकटर

  • कपड़े धोने वाला साबुन आदि

  • कोई भी रिमोट, वायरलैस से चलने वाला सामान

  • कोई भी तीखी चीज

  • विस्फोटक सामग्री

  • फुटबॉल, बॉल

  • टीशर्ट, जिसमें आपत्तिजनक शब्द या फोटो लिखे हों

  • कोई जैल या लेडी मेकअप का सामान

  • किसी भी प्रकार का काला कपड़ा या रूमाल

  • किसी भी तरह का काला स्प्रे, काली स्याही या पेंट

  • मुंह देखने वाला छोटा शीशा

  • किसी भी तरह का बैनर या पेपर प्रिंट आउट की कॉपी

  • राष्ट्रीय झंडे को छोड़ किसी भी तरह का झंडा

  • कोई भी पैन, पेंसिल अंदर नहीं जाएगी

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com