Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में राजनीति से लेकर विदेश नीति तक विस्तृत चर्चा की। पीएम मोदी ने इंटरव्यू में पूंजी निवेश का भी जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा,"मैं चाहता हूं कि भारत में निवेश आए क्योंकि भारत में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसने पैसा लगाया है, (लेकिन) काम में बहाया गया पसीना हमारे अपने लोगों का होना चाहिए। उत्पाद में हमारी मिट्टी का सार होना चाहिए, गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता। विदेशी कंपनियों की निवेश से हमारे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।"
प्रधानमंत्री के मुताबिक, भारत में पिछले 10 साल में दुनिया भर से हर सेक्टर में पूंजी निवेश हो रहा है। ईवी मार्केट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार में बड़ा बदलाव आया है। साल 2014-15 में महज 2000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके थे, जबकि 2023-24 में 12 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल हुई है। चार्जिंग स्टेशन का बड़ा नेटवर्क बना है और हमने इस सेक्टर के लिए एक पॉलिसी तैयार कर दुनिया को बताया है, जिसका असर भारत में बाहरी निवेश के रूप में दिख रहा है।
प्रधानमंत्री के मुताबिक, भारत में पिछले 10 साल में दुनिया भर से हर सेक्टर में पूंजी निवेश हो रहा है। ईवी मार्केट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार में बड़ा बदलाव आया है। साल 2014-15 में महज 2000 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके थे, जबकि 2023-24 में 12 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल हुई है। चार्जिंग स्टेशन का बड़ा नेटवर्क बना है और हमने इस सेक्टर के लिए एक पॉलिसी तैयार कर दुनिया को बताया है, जिसका असर भारत में बाहरी निवेश के रूप में दिख रहा है।
विकसित भारत के विजन के बारे में भी पीएम मोदी ने बात की और उसे देश के नौजवानों से जुड़ा हुआ करार दिया। उन्होंने कहा कि मैं जो विकसित भारत और 2047 के विजन की बात करता हूं, उसके साथ आज के 20-22 साल के युवा का भविष्य जुड़ा हुआ है। आज का फर्स्ट टाइम वोटर 2047 का सबसे बड़ा लाभार्थी बनेगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को इकोनॉमी को फेल करने वाला बताते हुए कहा कि विपक्ष का मैनिफेस्टो पर युवाओं के भविष्य को रोंदने वाला है।
इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने 2015 की घटना को याद करते हुए कहा,"बात तब की है जब में अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के कारखाने को देखने गया था, तो मुझसे मिलने के लिए उन्होंने अपनी पहले से तय मीटिंग कैंसिल कर दी थी।"
बता दें कि कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने कहा था कि वो मोदी के फैन हैं। इसपर प्रधानमंत्री ने कहा,"एलन मस्क मोदी के प्रशंसक हैं, ये अपनी जगह पर है, मूलतः वह भारत के प्रशंसक हैं और मैं अभी उनसे मिला हूं। ऐसा नहीं है। मैं पहले भी उनसे मिल चुका हैं। बता दें कि एलन मस्क जल्द भारत आने वाले हैं।