पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर : 1475.20 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में हैं। यहां PM ने जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत कुल 1475.20 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।
पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर : 1475.20 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
Updated on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में हैं। यहां PM ने जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत कुल 1475.20 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।

PM वाराणसी में करीब 5 घंटे रहेंगे। मोदी 8 महीने पहले देव दिवाली पर काशी आए थे। काशी दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। इसमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मदर चाइल्ड हेल्थ विंग जैसी नई सौगात की फोटो साझा की थी। इस दौरे में प्रधानमंत्री तीन जगहों पर करीब 70 मिनट का भाषण देंगे। मोदी के स्‍वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खूब इंतजाम किए हैं। वे जिन रास्‍ते से गुजरेंगे, उनपर गुलाब की पंखुड़‍ियां बिखेरी जाएंगी।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए जापान ने 186 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी थी। साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान इसकी नींव रखी थी। यह सेंटर शिवलिंग के आकार में बना है। तीन एकड़ में बने इस सेंटर के बाहर 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगे हैं, जो एल्यूमीनियम के हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर काशीवासियों को 1475 करोड़ की सौगात दी।

पीएम मोदी ने वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलन्यास और लोकार्पण किया।

इसके बाद संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों से मुलाकात का असवर मिला। मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी का हर-हर महादेव के उद्घोष से स्वागत हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि काशी के लोगों को मेरा प्रणाम। पीएम ने कहा कि आज काशी के विकास से जुड़े 1475 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मुझे मिला है। बनारस के विकास के लिए जो कुछ भी हो रहा है वो सबकुछ महादेव के आशीर्वाद और बनारस की जनता के प्रयास से ही जारी है।

बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था। लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।

पीएम मोदी ने कहा कि अभी यूपी में करीब 550 ऑक्सीजन प्लांट्स बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आज बनारस में 14 ऑक्सीजन प्लांट्स यहां लोकार्पण भी किया गया है। काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है।

ये काशी आने वालों की बहुत मदद करेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि काशी की, मां गंगा की, स्वच्छता और सुंदरता, हम सभी की आकांक्षा भी है और प्राथमिकता भी है। इसके लिए सड़क हो, सीवेज ट्रीटमेंट हो, पार्कों और घाटों का सुंदरीकरण हो, ऐसे हर मोर्चे पर काम हो रहा है। शहर में जगह-जगह बड़ी-बड़ी LED स्क्रीन्स लग रही है। घाटों पर टेक्नॉलॉजी से लैस इन्फॉर्मेशन बोर्ड लग रहे हैं। ये काशी आने वालों की बहुत मदद करेंगे। काशी के इतिहास, वास्तु, शिल्प, कला, ऐसी हर जानकारी को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करने वाली ये सुविधाएं श्रद्धालुओं के काफी काम आएंगी।

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौर के लिए कड़े सुरक्षा इंतेजाम

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौर के लिए कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए गए है, बीएचयू से लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट तक का क्षेत्र छावनी में तब्दील है। 21 आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के 10 हजार से ज्यादा जवान शहर भर में तैनात हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल एसपीजी और नई दिल्ली से आए खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की निगरानी में हैं। प्रधानमंत्री के आवाजाही के रूट पर गुरुवार की सुबह से ही रूफ टॉप फोर्स तैनात है। उनके कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन घोषित है और साथ ही सेना की तीनों इकाइयों के अधिकारी एलर्ट मोड में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 30 नवंबर को वाराणसी आए थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 30 नवंबर को वाराणसी आए थे। उन्होंने इस दौरान सिक्स लेन परियोजना का लोकार्पण करने के अलावा गंगा में नाव की सैर की थी। मोदी ने देव दीपावली की भव्यता और सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखा था। इसके बाद प्रधानमंत्री काशीवासियों से ऑनलाइन मुखातिब होते रहे, लेकिन खुद वाराणसी नहीं आ सके।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com