Rahul Gandhi: राहुल पर 'मोदी राहु' की महादशा; पटना कोर्ट से समन, ललित मोदी भी करेंगे केस

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सुशील मोदी की शिकायत पर पटना कोर्ट से समन मिला है, वहीं ललित मोदी ने राहुल को यूके की अदालत में ले जाने का फैसला किया है।
Rahul Gandhi: राहुल पर 'मोदी राहु' की महादशा; पटना कोर्ट से समन, ललित मोदी भी करेंगे केस
Updated on

Rahul Gandhi: मोदी सरनेम मामले में लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के बावजूद राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को अब पटना कोर्ट ने समन भेजा है। यह समन सुशील मोदी की शिकायत पर दिया गया है।

उधर, आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने 'मोदी सरनेम' वाले बयान और भगोड़ा कहे जाने को लेकर राहुल गांधी को ब्रिटिश कोर्ट तक ले जाने की धमकी दी है। ललित मोदी ने कहा, "मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है।

सुशील मोदी की शिकायत पर मिला नोटिस

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने शिकायत की थी। पटना के MP-MLA कोर्ट ने सुशील मोदी की शिकायत के आधार पर राहुल गांधी को ये समन भेजा है। कोर्ट ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा है।

नेता सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में मानहानि का केस दर्ज करवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मोदी को चोर कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया है। अब इसी मामले में कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने को कहा है।

जानें ललित मोदी ने क्या दी धमकी?

भगोड़ा कहे जाने से खफा आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। ललित मोदी ने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि किस आधार पर उन्हें "भगोड़ा" कहा जा रहा है और कहा कि उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं।

ललित मोदी ने कहा, "मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से मूर्ख बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।" ललित ने लिखा "मैं टॉम डिक और गांधी के लगभग हर सहयोगी को बार-बार यह कहते हुए देखता हूं कि मैं भगोड़ा हूं।

कहा, आज तक एक पैसा भी साबित नहीं हुआ

ललित मोदी ने लिखा कि “आज तक एक पैसा भी साबित नहीं हुआ है कि मैंने पिछले 15 सालों में लिया। लेकिन जो स्पष्ट रूप से सिद्ध हो गया है वह यह है कि मैंने इस दुनिया में सबसे बड़ी खेल लीग बनाई है जिसने करीब 100 अरब डॉलर कमाए हैं। उन्होंने लिखा कि पप्पू उर्फ राहुल गांधी के विपरीत, मैं अब एक सामान्य नागरिक यह कह रहा हूं।"

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2019 में राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया और 'मोदी सरनेम' को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी। कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "कैसे सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी है।"

सूरत कोर्ट से मिल चुकी दो साल की सजा

आपको बात दें कि मोदी सरनेम मामले सूरत कोर्ट से दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता चली गई है। इसी मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 23 मार्च 2023 को गुजरात की दोषी करार देते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने राहुल गांधी पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। राहुल गांधी सुरत कोर्ट में बीजेपी नेता पुर्णेश मोदी ने मानहानि का केस दर्ज करवाया था।

Rahul Gandhi: राहुल पर 'मोदी राहु' की महादशा; पटना कोर्ट से समन, ललित मोदी भी करेंगे केस
Rahul Gandhi: राहुल मामले में भारत में रार, विदेश से वार... इसे कौन दे रहा धार?
Rahul Gandhi: राहुल पर 'मोदी राहु' की महादशा; पटना कोर्ट से समन, ललित मोदी भी करेंगे केस
Rahul Gandhi Disqualify: राहुल की संसद सदस्यता छिनने पर 'महाभारत', लग रहे आरोप-प्रत्यारोप?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com