RAHUL on Jai Siya Ram: राहुल को मिला 'दिव्य ज्ञान', बोले- ‘जय श्रीराम’ ही क्यों बोलो ‘जय सियाराम’!

Rahul Gandhi on Jai Siya Ram: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मालवा में रैली के दौरान दिए बयान का है, जिसमें राहुल ने ‘जय श्रीराम’ और ‘जय सियाराम’ पर अपना दिव्य ज्ञान झाड़ा पर बीजेपी हमलावर हो गई। जानें राहुल के बोल...
RAHUL on Jai Siya Ram: राहुल को मिला 'दिव्य ज्ञान', बोले- ‘जय श्रीराम’ ही क्यों बोलो ‘जय सियाराम’!

Rahul Gandhi on Jai Siya Ram: मध्य प्रदेश में जारी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा था कि इसके नेता महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं, इसलिए ‘जय सिया राम’ की जगह ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हैं।

राहुल ने कहा, जय सिया राम का अर्थ है, सीता और राम एक हैं और भगवान राम ने सीता के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी।' राहुल ने आगे कहा, 'जय श्री राम का मतलब है कि भगवान राम की जय हो, लेकिन भाजपा और आरएसएस के लोग उनकी (भगवान राम) तरह जीवन नहीं जी रहे और महिलाओं के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे।'

राहुल के इस बयान पर अब भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ गई हैं। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अमित मालवीय ने राहुल के इस 'दिव्य ज्ञान' पर खूब तंज कसे हैं। स्मृति ईरानी ने कहा, 'जिनके परिवार ने श्रीराम के अस्तित्व को एफिडेविट में नकार दिया था वो आज हमें सनातन धर्म और प्रभु श्रीराम की महिमा सीखा रहे हैं।'

यूं मिला राहुल को 'दिव्य ज्ञान'

मध्य प्रदेश के मालवा में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, 'एक पंडितजी में मेरे पास आए और कहा, 'राहुल जी, भगवान राम एक तपस्वी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन तपस्या में लगा दिया। गांधी जी 'हे राम' कहा करते थे। यह उनका नारा था'। फिर पंडित जी ने दूसरा नारा दिया- जय सिया राम या जय सीता जय राम। सीता और राम एक ही हैं।

इसलिए नारा है जय सिया राम या जय सीता राम। यानी राम ने सीता के लिए जो किया, जाकर सीता के लिए युद्ध किया, सीता के लिए जो स्थान होना चाहिए, हम उसका सम्मान करते हैं। और तीसरा नारा है जय श्री राम, जहां हम भगवान राम की स्तुति करते हैं। आगे बढ़ते हुए पंडित जी ने मुझसे कहा, ‘आपको अपने भाषणों में पूछना चाहिए कि भाजपा केवल जय श्री राम क्यों कहती है, जय सिया राम, हे राम कभी नहीं।’ मुझे यह बहुत पसंद आया।

'जनेऊ कोट पर पहनने वाला कभी भी सनातन धर्म को नहीं पहचान पाएगा। खुशी है कि पारसी पिता और क्रिश्चियन माता के होने के बावजूद वो सनातन धर्म में रुचि ले रहे हैं। लेकिन हमारे भगवान को अमर्यादित दृष्टि से ना देखें तो अच्छा है। जिनके परिवार ने श्रीराम के अस्तित्व को एफिडेविट में नकार दिया था वो आज हमें सनातन धर्म और प्रभु श्रीराम की महिमा सीखा रहे हैं।'

स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

हमलावर बीजेपी ने लगाई राहुल की 'क्लास'

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के 'जय सिया-राम' वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता को नसीहत देते हुए कहा कि वो सनातन धर्म की परिभाषा ना ही बताएं तो अच्छा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि वो खुद गौमाता के हत्यारों, पाकिस्तान समर्थकों के साथ घूम रहे हैं। स्मृति ईरानी ने कहा, 'जो गौमाता के हत्यारों के साथ चल रहे हों, अपनी यात्रा में जो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा दे रहे हों और डेविड हेडली के समर्थकों के संग चल रहे हों वो सनातन धर्म की परिभाषा ना ही बताएं तो अच्छा है।'

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक ही सीमित है। राहुल ने गीता के पन्ने कभी पलटे नहीं होगें और रामायण कभी पढ़ी नहीं होगी,तो वो कैसे जानेंगे कि राम के नाम की शुरुआत 'श्री' से ही होती है।

इसी तरह भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, राहुल गांधी को पहले सनातन धर्म समझना चाहिए। इसके लिए उन्हें कई जन्म लेना होंगे।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, भगवान श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी जी को जय श्रीराम न सही, भाजपा ने जय सियाराम बोलने के लिए विवश कर दिया है, यह भाजपा की वैचारिक विजय और कांग्रेसी विचारधारा की हार है। अभी आपसे जय श्री राधारानी सरकार की और जय श्रीकृष्ण भी कहलवाना है!

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी को 'ढोंगी हिंदू' कहा है। अमित मालवीय ने एक ट्वीट में लिखा, 'अब हिंदुओं को ईसाई मां और पारसी पिता के पुत्र से भगवान राम और सीता मां की अराधना कैसे करनी है सीखना पड़ेगा? जिन्होंने केरल, तमिलनाडु में हिंदुओं की तरफ झांका तक नहीं, उन्हें मध्यप्रदेश में राम याद आ रहे हैं! राहुल गांधी ढोंगी हिंदू हैं, जिनकी आस्था सिर्फ वोट बैंक से जुड़ी है।'

RAHUL on Jai Siya Ram: राहुल को मिला 'दिव्य ज्ञान', बोले- ‘जय श्रीराम’ ही क्यों बोलो ‘जय सियाराम’!
Bharat Jodo Yatra: अब दिखी एक्ट्रेस स्वरा; विरोध में यूं ही नहीं उठते 'स्वरा' जैसे स्वर!

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com