Rahul's Statement in London: राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर लंदन में दिए गए बयान को लेकर में संसद के दोनों सदन (लोकसभा और राज्यसभा) में सोमवार को भारी हंगामा हुआ। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से अपने बयान को लेकर माफी की मांग की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल ने कहा कि राहुल इस बयान के लिए देश से माफी मांगें, वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग कर डाली।
सोमवार को बजट सत्र का दूसरा भाग शुरू होते ही, भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी को “भारत के लोकतंत्र पर हमला” करने के लिए नारा दिया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनकी उस टिप्पणी के लिए कार्रवाई की मांग की, जिसमें उन्होंने लंदन में हाल ही में कहा था कि भारतीय संसद में विपक्ष के माइक अक्सर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं।
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ की तरह बात की। ‘उन्होंने (राहुल ने) संसद में बहुत कुछ बोला है, लेकिन लंदन में उन्होंने कहा कि उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी जाती है और माइक बंद कर दिया जाता है। मुझे लगता है कि यह लोकतंत्र पर हमला है तथा लोकसभा एवं देश का अपमान है।’
पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा था कि भारत की लोकसभा में विपक्ष के लिए माइक अकसर ‘खामोश’ करा दिए जाते हैं। राहुल ने हाउस ऑफ कॉमन्स परिसर में स्थित ग्रैंड कमेटी रूम में विपक्षी दल लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी।
राहुल गांधी ने कहा था, ‘हमारे माइक खराब नहीं हैं, वे काम कर रहे होते हैं, लेकिन फिर भी आप उन्हें चालू नहीं कर सकते। जब मैं बोल रहा था तो मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है।’
गिरिराज सिंह ने गांधी की टिप्पणी को ‘सरासर झूठ’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘लोकसभा अध्यक्ष को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यह बयान देश का अपमान है। भारत को दुनिया से सम्मान मिल रहा है और वह विदेश जाकर टुकड़े-टुकड़े गैंग की तरह बोल रहे हैं।’