PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से जुडी हर डिटेल्स पढ़िए विस्तार से

आज रेवती नक्षत्र में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने जा रहा है । 1 बजकर 37 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट के बीच का ये मुहूर्त राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड ने ही तैयार किया है ।
PM MODI
PM MODICREDIT:AAJTAK

आज रेवती नक्षत्र में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने जा रहा है । 1 बजकर 37 मिनट से 1 बजकर 57 मिनट के बीच का ये मुहूर्त राम मंदिर के लिए मुहूर्त तैयार करने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड ने ही तैयार किया है ।

शहूर अभिनेती अनुपम खेर ने पीएम मोदी सहित पूरे देश को दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने पीएम मोदी समेत पूरे देश को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के भव्य उद्घाटन के मौके पर दी बधाई ।

241 वर्षों के बाद बाबा के धाम का तैयार नवीन स्वरूप

इतिहास के पन्ने पलटने पर मिलता है कि साल 1194 से 1669 के बीच काशी विश्वनाथ पर कई हमले किये गये । तत्पश्चात मराठा वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था । तब से अब तक किसी सरकार ने कभी काशी की सुध नही ली । 2019 मार्च महीने की 8 तारीख को पीएम मोदी ने मंदिर के भव्य दरबार का शिलान्यास किया था ।

कार्यक्रम में स्थान ग्रहण करने से पहले करेंगे पीएम मोदी पूजा अर्चना

स्वर्ण शिखर को निहारते हुए आयोजित कार्यक्रम में स्थान ग्रहण करने से पूर्व पीएम मोदी गर्भगृह में तकरीबन सवा घंटे पूजा अर्चना करेंगे ।

महादेव के अनुष्ठान के दौरान मौजूद रहेंगे साधू संत

भक्त के रूप में पीएम मोदी गंगाजल लेकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे । जहां प्रमुख संप्रदायों के संतों की मौजूदगी में महादेव की विधिवत पूजा अर्चना होगी

गंगा में PM मोदी का स्नान-ध्यान

पीएम मोदी ने वाराणसी दौरे की तस्वीरें शेयर की है. पीएम मोदी ने कहा है कि काशी पहुंचकर अभिभूत हूं. कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे. इस से पहले मैंने काशी के कोतवाल काल भैरव जी के दर्शन किए

सभी नदियों के जल से करेंगे पीएम मोदी काशीपुराधिपति का अभिषेक

मंदिर चौक पर देशभर से आये संतो से संवाद करने से पहले पीएम मोदी देवाधिदेव महादेव के विस्तारित दरबार की पूजा अर्चना करेंगे । पीएम मोदी रवियोग के अद्भुत संयोग में राजोपचार विधि से देश की सभी नदियों के जल से काशीपुरोधिपति का अभिषेक कर मुख्य यजमान बनेंगे ।

चार बजे तक आम लोगों के प्रवेश पर रहेगी रोक

जहां एक ओर पूरी काशी शिव दीपावली की तैयारी मे है , वहीं दूसरी ओर पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने और किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए आम दर्शनार्थियों के प्रवेश पर 4 बजे तक रोक रहेगी ।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com