Seema Haider: सीमा..सरहद..साजिश! नित नए खुलासे, अब जांच एजेंसियों को मिले अहम सुराग; देखें VIDEO

Seema Haider News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। जांच एजेंसियां भी अभी सीमा से जुड़ी पहेली सुलझा नहीं पा रही है। सीमा के कई वीडियो और ट्वीट सामने आ रहे हैं, जिनमें उसे ISI एजेंट से लेकर पाक मेजर तक बताया जा रहा है।
Seema Haider: सीमा..सरहद..साजिश! नित नए खुलासे, अब जांच एजेंसियों को मिले अहम सुराग; देखें VIDEO
Updated on

Seema Haider News: सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी हाथ लगी है। खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों को आशंका है की सीमा ने बकायदा पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, ना की बाहर के देश की महिला और इस मेकओवर में पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी।

पाकिस्तान से दुबई, फिर नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा तक का सफर तय करने वाली सीमा हैदर के मसले में कई चीजों का खुलासा होना है। बगैर वीजा के भारत में प्रवेश करने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। उसके पाकिस्तानी जासूस होने का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है।

उधर, भगवा क्रांति नाम के ट्विटर हैंडल पर सीमा का असली नाम सीमा हैदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान आर्मी की मेजर सामिया रहमान बताया गया है, जो एक खास मकसद से भारत आई है।

Since Independence पर यहां देखें Video...

सीमा हैदर पर शक के 8 बड़े कारण

(1) Hotspot के जरिए करती थी बात

सूत्रों का कहना है कि अगर सीमा सच में कोई पकिस्तानी एजेंट है तो उसे ट्रेनिंग भी मिली होगा। अब उसके टूटे हुए फोन से अब तक जो डाटा रिकवर हुआ है उसके आधार पर सवाल पूछे जाएंगे। बड़ा सवाल यह है कि जब सीमा के पास सिम था तो वो फोन कॉल Hotspot के जरिए क्यों करती थी?

(2) पहचान पत्र पर भी उठ रहे सवाल

एटीएस की पूछताछ के दौरान सीमा हैदर का पाकिस्तानी पहचान पत्र भी सवालों के घेरे में है। सीमा हैदर को पहचान पत्र 20 सिंतबर 2022 में जारी हुआ, इसलिए सवाल उठता है कि आखिर इतनी देरी से क्यों पाकिस्तानी नागरिकता पहचान पत्र बनवाया? जबकि ऐसे पहचान पत्र जन्म के साथ ही बनवाए जाते हैं।

(3) पासपोर्ट में उम्र 21 साल

सीमा हैदर के पास मिले मोबाइल का डाटा भी नष्ट होने के प्रमाण मिले हैं। वहीं उसके दो पासपोर्ट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। उसके एक पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि के मुताबिक 21 वर्ष की उम्र होने का पता चला है, जिससे अधिकारी भी हैरान हैं।

(4) क्यों रखे थे चार मोबाइल?

सीमा को जब गिरफ्तार किया गया था तो उसके पास से पुलिस को 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 1 सिम और 1 टूटा हुआ मोबाइल मिला था। आखिर सीमा को चार मोबाइल रखने की क्या जरूरत थी। सिम होने के बावजूद वह Hotspot से कॉल क्यों करती थी?

(5) दे रही रटे रटाए जवाब

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सीमा हैदर रटे रटाए जवाब ही दे रही है। इसकी वजह से वह शक के दायरे में आ रही है। सीमा जिस बेबाकी से और कॉन्फिडेंस से उन्हें जवाब दे रही है, उससे टीम भी अलर्ट है। गांव की पांचवीं पास सीमा अंग्रेजी भी साफ बोल लेती है।

(6) अंग्रेजी पढ़ने में है माहिर

पूछताछ के दौरान एटीएस अधिकारियों ने सीमा हैदर को इंग्लिश की कुछ लाइनें पढ़ने को दी थी जिसे उसने ना सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका तरीका भी बेहद सटीक था। एटीएस अधिकारियों को उसके कॉन्फिडेंस और रटे-रटाए एक जैसे बयानों से भी शंका हो रही है।

(7) भाई और चाचा हैं पाक आर्मी में

सीमा के पास मौजूद अलग-अलग पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जांच के लिए हाई कमीशन को भेजे गए हैं। सीमा हैदर का भाई पाकिस्तान आर्मी में सैनिक और चाचा के सूबेदार बताया गया है। एटीएस सीमा हैदर के पबजी के पासवर्ड को लेकर चैट रिकवर करना चाहती है, जिससे महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लग सकती हैं।

(8) कई भारतीय युवकों से चुकी बात

सीमा और सचिन से एटीएस की पूछताछ में कई खुलासे भी हुए हैं। एटीएस के पूछताछ में पता चला है कि सचिन पहला भारतीय नहीं है जिससे सीमा हैदर की बातचीत हुई थी। इससे पहले भी सीमा हैदर दिल्ली-एनसीआर के कई युवकों से फोन और सोशल मीडिया के जरिए बात कर चुकी थी।

इनकी होनी है जांच

किन पेशेवर लोगों ने की मदद

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों को आशंका है कि सीमा ने पूरी तैयारी के साथ अपना ड्रेसअप कुछ ऐसे किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, न की बाहर के देश की महिला और इस मेकओवर में पेशेवर लोगों की भी मदद ली गई थी।

पाकिस्तानी हैंडलर जांच के दायरे में

सूत्रों ने दावा किया कि जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है, ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं। भारतीय खुफिया और जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में अब ऐसे एजेंट भी हैं जो इस तरीके से भारत में अवैध तरीके से लोगों को घुसवाने में मदद करते हैं।

नेपाल जाएगी एक जांच टीम

आईबी की ओर से दिए गए इनपुट के बाद उसके पाकिस्तानी कनेक्शन, परिवार की पाकिस्तान आर्मी हिस्ट्री के साथ-साथ नेपाल में रुकने वाले स्थानों की भी जांच की जा रही है। इस मामले में आगे की जांच के लिए एक टीम नेपाल भेजने की तैयारी है।

दावा- सीमा PAK आर्मी की मेजर, असली नाम सामिया रहमान!

सीमा से जुड़ा एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि वो असल में सीमा नहीं, बल्कि पाकिस्तान आर्मी की मेजर सामिया रहमान हैं और एक खास मकसद से भारत आई है।

वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट, भगवा क्रांति ने सीमा हैदर से जुड़ा एक ट्वीट किया, इस ट्वीट में दावा किया गया है कि सीमा हैदर का असली नाम सामिया रहमान है और वो पाकिस्तानी सेना से ताल्लुक रखती है और भारत में एक खास मकसद के लिए आई है। (आर्काइव ट्वीट) भगवा क्रांति नाम के ट्विटर हैंडल ने यह ट्वीट 13 जुलाई की रात 9 बजकर 18 मिनट पर किया गया था।

जानें कौन हैं मेजर सामिया रहमान?

सामिया रहमान पाकिस्तानी आर्मी में मेजर के पद पर कार्यरत हैं। सामिया ने 2022 में आईएसपीआर द्वारा निर्मित टीवी सीरियल 'सिंफ ए अहान' में 'मेजर सामिया' की भूमिका निभाई थी। मेजर सामिया रहमान संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं, गल्फ न्यूज़ की 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेजर सामिया का दो साल का एक बेटा भी है।

इधर, पाकिस्तान से मिल रही धमकियां

सीमा हैदर को लेकर पाकिस्तान से धमकियां भी मिल रही हैं। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम पर 12 जुलाई को आई एक फोन कॉल में सीमा हैदर के अपने देश नहीं लौटने पर 26/11 जैसे आतंकवादी हमले की चेतावनी दी गई।

इसी प्रकार इससे पहले वहां के कुछ डकैतों ने भी वीडियो वायरल कर सीमा हैदर के स्वदेश नहीं लौटने पर पाकिस्तान में हिंदू और हिंदू मंदिरों पर हमले की चेतावनी दी गई। साथ ही वहां मंदिर और हिंदुओं की बस्ती पर हमले भी हुए। वहां के कट्‌टपंथी भी धमकियां दे रहे हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com