अग्निपथ योजना की घोषणा होते ही पूरे देश में इसका विरोध होने लग गया है। देशभर के युवा इसका विरोध कर रहे हैं। आलम ये है कि कई जगह ट्रेनों तक में आग लगा दी गई है। बिहार, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं।
युवाओं की मांग है कि इस योजना को वापस लिया जाए और उम्र में दो साल की छूट और दी जाए। इस दौरान कई जगह युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। खबरों के अनुसार पलवल में एक युवा ने दुखी होकर आत्महत्या तक कर ली।
अग्निपथ योजना का विरोध कल ही बिहार में शुरू हो गया था। ये प्रदर्शन अब उग्र हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने छपरा और कैमूर में ट्रेन में आग लगा दी। वहीं छपरा जंक्शन पर करीब 12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। छपरा में ही 3 ट्रेनों को फूंक दिया गया।
नवादा में बीजेपी ऑफिस पर हमला किया गया है। बता दें कि आक्रोशित युवा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। आरा में पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।जहानाबाद, बक्सर और नवादा में ट्रेन रोकी गई।
छपरा और मुंगेर में सड़क पर आगजनी के बाद जमकर प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार अपना फैसला वापस ले। इसे लेकर बिहार के 15 जिलों में प्रदर्शन हो रहा है।
योजना का विरोध राजस्थान में भी तबियत से किया जा रहा है। राजस्थान के सीकर के अलावा जयपुर में भी बड़ी संख्या में युवाओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया है। युवाओं का कहना है कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है।
अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो 20 को दिल्ली कूच करेंगे। जयपुर में ये प्रदर्शन उग्र हो गया है। सड़कें जाम कर दी गई हैं । सड़कों पर जमकर सेना की तैयारी कर रहे युवा नारेबाजी कर रहे हैं और योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। जयपुर से देखें ग्राउंड रिपोर्ट
अग्निपथ की आंच में यूपी भी झुलस गया है। यूपी के कई जिलों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी में हालात ये है कि कई जगह लाठीचार्ज किया गया है तो कई युवाओं को हिरासत में लिया गया है।
आगरा के सदर थाना क्षेत्र में नंद टॉकीज चौराहे पर सेना भर्ती कैंसिल होने से युवाओं में आक्रोश है और सड़क पर जाम लगा दिया गया है। जाम के चलते एमजी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
इसके अलावा गोरखपुर के खजनी तहसील इलाके के युवा सुबह करीब 9:30 बजे से पैदल मार्च निकाल रहे हैं। गोरखपुर में युवाओं के हाथों में तख्तियां थीं, जिस पर लिखा था- टीओडी वापस लो। वहीं अलीगढ़ में भी युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ की और बसों में आग लगा दी।
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचने से पहले गगल में युवा सड़कों पर उतर आए हैं। कई सालों से सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवा अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं। वे मोदी के सामने विरोध जताने के लिए धर्मशाला जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस इन्हें रोक दिया।जयपुर में नाबालिग का अपहरण कर होटल में किया रेप,POCSO Act में मामला दर्ज
हरियाणा के गुरुग्राम में छात्रों ने अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम कर दिया है। सड़कों पर बैठे छात्रों में भारी आक्रोश है। छात्र कह रहे है कि पहले तो तीन साल से सेना में भर्ती नहीं हो रही थी। अब सिर्फ चार साल की नौकरी वाली योजना लाई गई है। ये हमारे साथ धोखा है।