Twitter Removed Blue Tick: अमिताभ बच्चन ने पहले जोड़े हाथ, फिर बोले- 'अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??'

अमिताभ बच्चन ब्लू टिक जाने के बाद बोले- अब तो पैसा भी भर दिये, वापस लगाय दें भैया
Twitter Removed Blue Tick: अमिताभ बच्चन ने पहले जोड़े हाथ, फिर बोले- 'अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??'

जब से ट्विटर एलन मस्क के हाथ में आया तब ही चिडिया के साथ कुछ न कुछ खेल होता रहता है। अब ब्लू टिक को लेकर सभी ट्विटर यूजर में काफी बवाल मचा हुआ है। मस्क ने रातों-रातों सभी के ब्लू टिक वापस ले लिए हैं।

जिनके सेलिब्रिटी के ब्लू टिक हट गए हैं उनमें अमिताभ बच्चन से लेकर विराट कोहली जैसे सेलेब्रिटी भी शामिल हैं। इस पर मस्क का कहना है कि जो पैसे देगा सिर्फ उसे ही ब्लू टिक मिलेगा। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक के लिए पैसे भी दे दिए हैं लेकिन उन्हें अभा तक ब्लू टिक वापस नहीं मिला है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, 'ए twitter भइया  ! सुन रहे हैं  ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ...  तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ  तो वापस लगाय दें भैया  , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं  - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम  ।  अब का, गोड़वा  👣जोड़े पड़ी  का  ??'

ट्विटर से ब्लू टिक छीन जाने के बाद 19 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा था कि ‘अरे, Twitter मालिक भैया  , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please  !!!

बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं’

मस्क ने ब्लू टिक को लेकर एक दिन पहले ही एलान किया था कि ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना ही होगा। ट्विटर ने अपने वेरिफाइड अकाउंट से जानकारी देते हुए कहा था कि लेगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। फ्री वाले सभी ब्लू टिक हटाए जाएंगे और यदि आप अपने अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क यानी नीले टिक को बनाए रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा। 

Twitter Removed Blue Tick: अमिताभ बच्चन ने पहले जोड़े हाथ, फिर बोले- 'अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??'
Badshah ‘Sanak’ Song: रैप में अश्लील शब्दों के साथ ‘भोलेनाथ’, बादशाह पर भड़के साधू-संत; देखें Video

ट्विटर से ब्लू टिक छीन जाने के बाद से कुछ लोकप्रिय मेम्स ट्विटर यूजर्स की ओर से शेयर किए जा रहे है।

देखें जो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं-

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com