
Photo | social media
Kids Vaccination In India: भारत में टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बुधवार 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण का ऐलान किया है।
भारत में कोरोना की लहर फिलहाल शांत है, लेकिन टीकाकरण अभियान जोरों से चल रहा है। अब तक 15 वर्ष तथा इससे अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही थी लेकिन सोमवार को देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर 12 से 14 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन शुरू होने की जानकारी दी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से बूस्टर डोज़ लगवाने की अपील की।
इससे पहले बूस्टर डोज़ केवल कोरोना वॉरियर्स जिनमे स्वास्थ्य कर्मचारी , अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्त्ता और वरिष्ठ नागरिकों जिनमे 60 वर्ष से अधिक केवल वही बुज़ुर्ग शामिल हैं , जिन्हें कोई गंभीर बीमारी हैं , को ही लगाई जा रही थीं। लेकिन अब सरकार की तरफ से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को बूस्टर डोज़ की अनिवार्यता मिल गई है।