Variant XBB 1.16: भारत में फिर लौटा Corona; नए वेरिएंट XBB 1.16 से दहशत, अब तक 754 केस

Variant XBB 1.16: भारत में कोरोना अब नए वेरिएंट XBB 1.16 के रूप में फिर से लौट आया है। Since Independence पर जानें लक्षण और बचाव के कुछ उपाय।
Variant XBB 1.16: भारत में फिर लौटा Corona; नए वेरिएंट XBB 1.16 से दहशत, अब तक 754 केस

Variant XBB 1.16: कोरोना वायरस भारत में फिर से लौट चुका है, लेकिन अपने नए उप-स्वरूप एक्सबीबी 1.16 (XBB 1.16 ) के रूप में। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 754 नए कोरोना केस मिल चुके हैं, वहीं, एक मरीज की मौत भी हुई है। देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है। भारत के बाद इस स्वरूप के मामले सबसे ज्यादा ब्रुनेई, अमेरिका और सिंगापुर में देखने को मिल रहे हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना से दो मौतें हुईं जबकि 155 नए मामले दर्ज हुए हैं। तेलंगाना में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5% से 10% के बीच है। आओ बताते हैं XBB 1.16 के मामले बढ़ने, इसके लक्षण और इससे बचने के क्या उपाए हो सकते हैं?

महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मामले

अंतरराष्ट्रीय कोविड ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म कोवस्पेक्ट्रम के अनुसार, भारत में COVID XBB का एक नया स्वरूप, XBB 1.16 के मामले बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में कोविड के नए स्वरूप के संक्रमण दर में वृद्धि देखने को मिली। महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किया गया।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 155 नए मामले देखने को मिले हैं जबकि, 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, तेलंगाना में मंगलवार और बुधवार को 100 से अधिक मामले सामने आए। राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 5% से 10% के बीच है।

जानें कुछ प्रमुख लक्षण

भारत के जीनोम सिक्वेंसिंग नेटवर्क के एक शीर्ष के मुताबिक XBB 1.16 XBB.1.5 से नहीं पैदा हुआ है लेकिन दोनों XBB और XBB.1 के ही स्वरूप हैं। अभी तक XBB 1.16 वेरिएंट के अलग से कोई लक्षण नहीं बताये गए हैं लेकिन इसके कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार है- सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना, खांसी, इनके अलावा मरीजों को पेट दर्द, बेचैनी और दस्त जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। वायरस के म्यूटेंट प्रतिरक्षा से बचने में होशियार हैं।

इन नियमों का रखें ध्यान

  • संक्रमण का कोई भी लक्षण हो तो बाहर जाने से बचें।

  • उन लोगों के पास जाने से बचें जिनमें संक्रमण के लक्षण हों।

  • बिना मास्क पहने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

  • किसी को कोरोना है तो उसे बच्चों और बुजुर्गों से अलग रखें।

  • हाथों को साबुन से धोते रहें या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

H3N2 भी मचा रहा कोहराम

कोरोना से बचने के उपाय तो लगभग सभी को मालूम हैं लेकिन अभी फ़िलहाल इन्फ्लुएंजा H3N2 Virus भी देश में कोहराम मचा रखा है। H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस से अब तक देश में 7 लोगों की जान चली गई है। H3N2 एक मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस है जो वायरल परिवार Orthomyxoviridae का हिस्सा है। लेकिन ये वायरस (H3N2) फेफड़े को प्रभावित नहीं करता।

Variant XBB 1.16: भारत में फिर लौटा Corona; नए वेरिएंट XBB 1.16 से दहशत, अब तक 754 केस
H3N2 Virus: जान लेवा बन रहा इन्फ्लूएंजा, 2 मौत के बाद केंद्र-राज्य अलर्ट; जानें लक्षण व बचाव के उपाय

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com