Seema Haider Dance Video Viral: सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियों में है। दोनों को PUBG खेलते हुए प्यार हो गया था। जिसके बाद सीमा हैदर अपने चार बच्चों संग पाकिस्तान से भागकर भारत आ गईं और सचिन साथ रहने लगीं।
इसके बाद से ही सीमा हैदर का प्राय: हर रोज़ एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में उनके कुछ डांस वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जो अब हर तरफ़ चर्चा का टॉपिक बन गए हैं।
घुसपैठ विवाद के बाद वायरल हो रहे इन डांस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
Since Independence पर यहां देखें VIDEO...
लाल साड़ी में बंद कमरे में कई महिलाओं संग डांस करती नजर आ रही सीमा हैदर। बैकग्राउंडर में हरियाणवी गाना बज रहा है। इस दौरान कई महिलाएं उन पर नोट भी उड़ा रही हैं।
साथ ही एक अलग ड्रेस में सीमा हैदर ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘गले में है लाल टाई’ फ़िल्म गानों पर डांस करती दिख रही है। लोग कह रहे, सीमा हैदर पहले दुबई के एक क्लब में डांसर थी।
बता दें, सीमा हैदर जब से भारत आईं तब से ही तरह-तरह की बातें और खुलासे हो रहे हैं। पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान आने तक सीमा की पूरी कुंडली अब ATS खंगाल रही है।
सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता को सोमवार को एटीएस पूछताछ के लिए रबूपुरा से अपने नोएडा स्थित अपने दफ्तर लाई थी, जहां काफी देर पूछताछ की गई।