
चीन के विस्तारवादी इरादों को देखते हुए भारत ने उसकी बढ़त को काउंटर करने के लिए चीन से लगी सीमाओं पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण तेज कर दिया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 12 सितंबर को पूर्वी लद्दाख के न्योमा में न्योमा एयरबेस की आधारशिला रखी है। BRO यानी सीमा सड़क संगठन ने इस पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण शुरू कर दिया है।
चीन से लगी सीमाओं पर यह एयरबेस रणनीतिक संतुलन को भारत के पक्ष में करने वाला गेम चेंजर साबित होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करने से सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और वहां पर रहने वाले लोगों का जीवन आसान होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्र को 90 नई परियोजनाएं समर्पित की हैं। इनमें से लद्दाख में 26 परियोजनाएं और अरुणाचल में 36 परियोजनाएं हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 6,000 करोड़ रुपये होगी। इन परियोजनाओं में 63 पुल, 22 सड़कें और एक सुरंग भी शामिल है।
केंद्र सरकार LAC पर लगभग 3500 KM के इलाके को विकसित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। पिछले दो-तीन साल में इन इलाकों में लगभग 300 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
अरुणाचल प्रदेश में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बालीपारा-चारदुआर-तवांग रोड पर लगभग 500 मीटर लंबी नेचिफू सुरंग का भी उदघाटन किया है।