Wrestlers Protest Update: पहलवानों का आंदोलन खत्म! तीनों बड़े पहलवान नौकरी पर लौटे... साक्षी का इनकार

Wrestlers Protest Latest News in Hindi: सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने शनिवार रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
Wrestlers Protest Update: पहलवानों का आंदोलन खत्म! तीनों बड़े पहलवान नौकरी पर लौटे... साक्षी का इनकार

Wrestlers Protest Latest News in Hindi: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने खुद को इस आंदोलन से अलग कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, तीनों अपनी नौकरी पर भी लौट गए हैं।

वहीं साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने इसे फेंक न्यूज बताया है। साक्षी ने ट्वीट किया-ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है, ना हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी को साथ निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है। कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाए।

वहीं बजरंग ने कहा कि आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफवाह हैं। ये खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफआईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

गृह मंत्री से हुई थी पहलवानों की बातचीत

सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने शनिवार रात करीब 11 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात अमित शाह के आवास पर करीब करीब डेढ़ घंटे तक चली। अमित शाह ने पहलवानों से तब मुलाकात की है जब खाप पंचायतों की तरफ से केंद्र को नौ जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है।

साक्षी की मां ने किया यह दावा

रविवार को ओलंपियन साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक ने एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में दावा किया कि साक्षी, विनेश और बजरंग ने शनिवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। करीब एक से डेढ़ घंटे की मुलाकात में गृह मंत्री ने तीनों खिलाड़ियों से कहा कि वे जोश की बजाय समझदारी से काम लें।

सुदेश मलिक ने बताया कि शाह ने पहलवानों को आंदोलन समाप्त करने के लिए समझाते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। मुलाकात के दौरान पहलवानों ने बृजभूषण की गिरफ्तारी

बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं पहलवान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहलवानों ने अमित शाह से सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके बाद गृह मंत्री ने पहलवानों से बिना भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया।

सूत्रों के मुताबिक, पहलवानों ने ही अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा था। अमित शाह ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने पहलवानों से यह भी पूछा कि क्या पुलिस को अपने काम करने का समय नहीं देना चाहिए?

Wrestlers Protest Update: पहलवानों का आंदोलन खत्म! तीनों बड़े पहलवान नौकरी पर लौटे... साक्षी का इनकार
Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर लगाए आरोप वापस लिए, पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com