सुकमा जिला के कुंदेड गांव में नक्सलियों ने नौ ग्रामीणों का किया अपहरण, 25 लोग लापता

इसके अलावा 25 ग्रामीण उन्हें नक्सलियों से छुड़ाने के लिए गये थे, वह भी अभी गांव नहीं लौटे है
सुकमा जिला के कुंदेड गांव में नक्सलियों ने नौ ग्रामीणों का किया अपहरण, 25 लोग लापता

छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित सुकमा जिले के कुंदेड गांव के 34 ग्रामीण लापता हैं। इनमें से नौ का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया, जबकि इनको छुड़ाने गए गांव के पटेल और मुखिया समेत 25 लोग लापता हैं। इस बीच सामाजिक संगठनों ने नक्सली संगठन से सभी को सकुशल रिहा करने की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि ऐसी सूचना है कि 17 जुलाई को दो और 18 जुलाई को सात लोगों का नक्सली अपहरण कर अपने साथ ले गए हैं। इसके अलावा 25 ग्रामीण उन्हें नक्सलियों से छुड़ाने के लिए गये थे, वह भी अभी गांव नहीं लौटे है  इसके बाद पुलिस बल भेजा गया, लेकिन गांव में कोई नहीं मिला।

काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए।"

खेतों में काम कर रही महिलाओं से कुछ जानकारी नहीं मिलने से पुलिस बल वापस लौट आया है। सभी लोगों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही अपहरण के कारणों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

वही छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सलियों की मौत हुई।
SP ने बताया, "कल सुबह जंगल के दो अलग इलाकों में नक्सलियों ने जवानों पर फ़ायिरंग की। जवाबी फ़ायरिंग में दो नक्सलियों की मृत्यु हुई। काफी नक्सली घायल भी हुए है। काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए।"

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com