NEET, JEE Exams : परीक्षा आयोजन की स्थिति की समीक्षा करेगी NTA कमेटी

NTA कमेटी कल तक मंत्रालय को अपनी अनुशंसा देगी
HRD minister, courtesy  FB
HRD minister, courtesy FB

डेस्क न्यूज.  NEET, JEE Exams 2020: एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि नीट और JEE परीक्षाओं की स्थिति की समीक्षा NTA की कमेटी करेगी। NTA को पहले ही इसे लेकर निर्देश दिया जा चुका है। NTA कमेटी कल तक मंत्रालय को अपनी अनुशंसा देगी। एचआरडी मंत्री ने अपने एक वीडियो संदेश के जरिए यह जानकारी दी है।

परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुई इन परीक्षाओं को स्थगित किया जाए : पोखरियाल

पोखरियाल ने कहा कि नीट और जेईई की परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का निवेदन है कि वर्तमान की परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुई इन परीक्षाओं को स्थगित किया जाए। ऐसे में मंत्रालय की तरफ से पहले ही एनटीए को कमेटी बनाकर इस पर विचार करने के लिए कहा जा चुका है। एनटीए कमेटी बनाकर नीट और जेईई परीक्षाओं के आयोजन की स्थिति पर विचार कर एवं सभी परिस्थितियों का आंकलन कर कल तक अपनी अनुशंसा देगी।

अभिभावकों की तरफ से नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की जा रही

एनटीए की अनुशंसा के बाद नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर ठोस निर्णय लिया जा सकेगा। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों की तरफ से नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की जा रही है। इसे लेकर विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर मुहिम भी चला रखी है।

परीक्षा 26 जुलाई को होनी है

आपको बता दें कि नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है। इसमें करीब 16 लाख छात्र बैठेंगे। जबकि जेईई मेन की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जानी है।

UPSEE 2020 – Uttar Pradesh State Entrance Examination  की परीक्षा भी नजदीक

इधर उत्तर प्रदेश राज्य में UPSEE 2020 – Uttar Pradesh State Entrance Examination  की परीक्षा भी नजदीक है। ऐसे में उम्मीदवार अभी से तैयारी में जुट गए होंगे। आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा UPSEE के माध्यम से यूपी के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होते हैं वे मेरिट के अनुसार यूपी के इंजीनियरिंग संस्थानों में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी B.Tech कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समानांतर परीक्षा उत्तीर्ण वाले पात्र

वहीं इस परीक्षा में केवल वही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने यूपी बोर्ड या अन्य किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या इसके समानांतर परीक्षा उत्तीर्ण की हो। ग्रेस मार्क्स  के बगैर,  परीक्षा में हर विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक (एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत अंक हैं) होना जरूरी है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com