महत्वपूर्ण बदलाव – नए साल 2021 में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे है। ये बदलाव हर किसी की जिंदगी को प्रभावित करने वाले हैं। तो चलिए बात करते हैं उन खास बदलावों के बारे में। फास्टैग और 5जी नेटवर्क हमारी रफ्तार बढ़ाएंगे, आर्टिफिशयल किडनी और नए हेल्थ कार्ड जिंदगी को आसान बनाएंगे।
चौपहिया वाहनों पर फास्टैग जरुरी
नए साल में चौपहिया वाहनों पर फास्टैग जरुरी होगा। और साथ ही फास्टैग के बिना टोल पर चार्ज दोगुना लग सकता हैं।
नए पासपोर्ट भी इलेक्ट्रॉनिक चिप वाले होंगे।
पासपोर्ट धारक की पूरी जानकारी स्कैन करके स्क्रीन देखी जा सकेगी।
इससे धोखाधड़ी के मामले रुकेंगे और साथ ही चेक-इन में लगने वाला समय भी बचेगा।
5-G नेटवर्क की शुरुआत
2021 में भारत में 5-G नेटवर्क की शुरुआत हो सकती है।
और इसके साथ ही यूपीआई (UPI) से पेमेंट (Payment) महंगा हो जाएगा। एनपीसीआई (NCPI) थर्ड पार्टी एप्स (Apps) पर एक्सट्रा चार्ज भी लगाएगा।
इसके साथ फोन करने का नियम भी बदल जाएंगे। लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल
(Mobile) पर फोन लगाते हैं तो उसके लिए आपको मोबाइल नंबर से पहले 0 लगाना पड़ेगा।
कुल वेतन में भत्ते का हिस्सा 50% से ज्यादा नहीं कर पाएंगे।
वेतन के नए नियम एक अप्रैल से लागू होंगे। इसमें सैंलरी कैश कम मिलेगी लेकिल बचत ज्यादा होगी।
नियोक्ता कर्मचारी की कुल सैलरी में भत्ते का हिस्सा 50% से अधिक नहीं कर पाएंगे। कुल सैलरी में बेसिक Pay और HRA का हिस्सा 50% होगा।
हैपेटाइटिस-सी के नए इलाज में एआर-वीआर से होगा इलाज
यूनिवर्सल हेपेटाइटिस सी के नए इलाज को अमेरिका ने मंजूदी दे दी है। पूराने इलाज से नया इलाज 90% ज्यादा कारगर है। 2021 में वर्चुअल रियलिटी जैसे टूल्स आ जाएंगे। जिससे घर बैंठे इलाज कर सकेंगे।
चार बार होगी जेईई मेन
मार्किंग पैटर्न में बजलाव होगा और साथ ही प्रश्नों की संख्या में भी कम होगी। CBSE में 12वीं और 10वीं में अब 10% अंक केस स्टडीज से जुड़े भी होंगे। इससे पहले केस स्टडीज से जुडे सवाल नही आते थे। इसके साथ ही एक खास बदलाब ये होगा कि जेईई मेन साल में चार बार होगी।
हेल्थ कार्ड देश में लागू पूरे किया जाएगा
पूरे देश में 2021 से हेल्थ कार्ड लागू किया जाएगा। यह कार्ड आप सभी हॉस्पिटल और क्लीनिक से प्राप्त कर पाएंगे।
कार्ड में रोगियों का डाटा सुरक्षित रहेगा। इसके साथ ही मलेरिया, डेंगू जैसी वेक्टरबोर्न बीमारियों का पूर्वानुमान मौसम विभाग देगा।
चेक पेमेंट पर पॉजिटिव पे लागू, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट लिमिट बढ़ेगी
2021 में पॉजिटिव पे (Pay) सिस्टम शुरू होगा। जो कभी भी पचास हजार से ज्यादा के चेक जारी करने पर बैंक को SMS के जरिए जानकारी देनी पड़ेगी।
RBI ने एक जनवरी से कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट् की सीमा 2,000 से बढ़ाकर 5,000 रुपए की गई है।
आर्टिफिशियल किडनी
आर्टिफिशियल (कृत्रिम) किडनी बनाने में अमेरिका के वैज्ञानिको ने सफलता हासिल कर ली हैं।
किडनी के नीचे वाले हिस्से में कृत्रिम किडनी को लगाया जायेगा।
स्मार्ट फोन कनेक्टेड पेसमेकर लाने की तैयारी साल 2021 में तैयारी हो रही हैं। इसमें समेकर की मॉनिटरिंग मोबाइल से की जा सकेगी।
नए साल 2021 के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये मंत्र