जयपुर में ज्वैलरी दुकान पर चोरो का पंजा, दीवार में छेद कर घुसे बदमाश

दुकान में सेंधमारी कर अंदर घुसे और करीब सवा लाख रुपए के गहने व गल्ले में रखे 7 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
जयपुर में ज्वैलरी दुकान पर चोरो का पंजा, दीवार में छेद कर घुसे बदमाश

मुहाना इलाके में स्थित ज्वैलरी की एक दुकान में सेंध लगाकर बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान के साइड में सीढियों की तरफ छैनी-हथौड़े से दीवार में बड़ा छेद कर बदमाश अंदर घुसे थे। करीब सवा लाख रुपए के गहने व नकदी चोरी का पता ज्वैलर्स को सोमवार सुबह लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि राजविहार कॉलोनी राजमपुरा रोड पर ज्वैलर्स सत्यनारायण सोनी की प्रिया ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। देर रात चोरों ने ज्वैलरी दुकान को निशाना बनाया। खास बात यह रही कि चोरों ने दुकान के ताले व शटर को नहीं तोड़ा, बल्कि दुकान के साइड से जा रही सीढिय़ों में बैठकर छैनी-हथौड़े से दीवार में बड़ा छेद किया। दुकान में सेंधमारी कर अंदर घुसे और करीब सवा लाख रुपए के गहने व गल्ले में रखे 7 हजार रुपए चोरी कर ले गए।

शादी के ऑर्डर के बने 10 लाख रुपए के गहने वह अपने साथ घर ले गया, जिससे वह चोरी होने से बच गए।

बच गए 10 लाख रुपए के गहने – सोमवार सुबह पड़ौसी दुकानदार दुकान की छत पर बने टॉयलेट में गया। सीढिय़ो में जाते ही उसको ज्वैलर्स दुकान की दीवार में बड़ा छेद दिखाई दिया। उसने तुरंत ज्वैलर्स सत्यनारायण सोनी को कॉल कर चोरी के बारे में बताया। सूचना पर ज्वैलर्स व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि रात करीब 7 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। शादी के ऑर्डर के बने 10 लाख रुपए के गहने वह अपने साथ घर ले गया, जिससे वह चोरी होने से बच गए।

Like and Follow us on

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com