मध्यप्रदेश में बच्चों को सरकार देगी 5 हजार की पेंशन : CM शिवराज

ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता, अभिभावक का साया उठ गया। घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को पांच हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी
मध्यप्रदेश में बच्चों को सरकार देगी 5 हजार की पेंशन : CM  शिवराज

कोरोना संक्रमण से बडी संख्या में बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक पर समस्याओं का पहाड़ टूट पड़ा है।

बेसहारा हुए परिवारों और बच्चों को लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है।

ऐसे लोगों को पांच हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जाएगा।

मुाख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के चलते लोगों पर गहराते संकट का जिक्र करते हुए कहा '

' कोरोना महामारी ने कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है।

कई परिवार ऐसे हैं, जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए हैं।

कुछ परिवार ऐसे हैं, जिनमें मासूम बच्चों के सिर से अपने पालक अपने पिता अभिभावक का साया उठ गया है।

ऐसे बच्चों के सामने अब जीवन यापन की समस्या उठ गई है और इसलिए हमने फैसला किया है।

ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता, अभिभावक का साया उठ गया।

घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को पांच हजार रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी।"

पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवार को फ्री में राशन दिया जाएगा।

मुाख्यमंत्री चौहान ने इस महामारी के कारण मुसीबत में आए बच्चों का जिक्र करते कहा कि बच्चों को जीवन यापन के लिए परेशान होना पड़े। ऐसे सभी बच्चों के शिक्षा का निरूशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वह अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें। पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवार को फ्री में राशन दिया जाएगा।

कोरोना के कारण संकट में आई महिलाओं को भी सरकार मदद देगी। इस बात का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा हमारी बहन कोई ऐसी है जो कामकाज करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का ऋण कामकाज के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com