दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए मांगी सेना की मदद

पत्र में उन्होंने लिखा कि डीआरडीओ ने जिस तरह एक अस्पताल तैयार किया है, उसी तरह और अस्पताल तैयार किए जाएं
दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए मांगी सेना की मदद

दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच

दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए भारतीय सेना की मदद मांगी है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मनीष ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

को इस बारे में एक पत्र लिखा है।

अपने पत्र के माध्यम से दिल्ली सरकार ने सेना से दिल्ली में कोशिश फेसिलिटी सेंटर

स्थापित करने की अपील की है।

सेना से ऑक्सीजन और आईसीयू बेड बड़ी तादात में उपलब्ध कराने की अपील की गई है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

को पत्र लिखकर सेना की मदद मांगी है।

पत्र में उन्होंने लिखा कि डीआरडीओ ने जिस तरह एक अस्पताल तैयार किया है,

उसी तरह और अस्पताल तैयार किए जाएं।

दिल्ली सरकार का कहना था कि हम इस प्रक्रिया में अग्रसर हैं।

साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर बाकी अन्य तमाम व्यवस्थाओं के लिए भी भारतीय सेना की मदद मांगी है।

दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया कि भारतीय सेना सदैव मुश्किल समय में देशवासियों के साथ खड़ी रहती है

दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिल्ली सरकार से कहा है कि आप कोरोना से निपटने के लिए सेना की मदद क्यों नहीं लेते, सेना के पास काम करने का अपना तरीका है। उसके पास अपना इंफ्रास्ट्रक्च र है। इसपर दिल्ली सरकार का कहना था कि हम इस प्रक्रिया में अग्रसर हैं।

उप मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री को लिखे पत्र में भारतीय सेना से दिल्ली में 10 हजार ऑक्सीजन बेड और 1000 आईसीयू बेड उपलब्ध कराने की अपील की है। दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया कि भारतीय सेना सदैव मुश्किल समय में देशवासियों के साथ खड़ी रहती है और आज ऐसी स्थिति दिल्ली में आ पड़ी है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com