आमान परिवर्तन की कार्रवाई दो चरणों मे सम्पन्न की जाए – सांसद दीयाकुमारी

आमान परिवर्तन की कार्रवाई दो चरणों मे सम्पन्न की जाए – सांसद दीयाकुमारी

बातचीत के सभी मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक एवं त्वरित कार्यवाही हेतु सांसद को आश्वस्त किया।

संसद के मानसून सत्र में राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रही सांसद दीयाकुमारी ने आज नवनियुक्त केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की।

सांसद दीयाकुमारी ने लोकसभा क्षेत्र की रेल समस्याओं की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन की कार्रवाई शीघ्र क्रियान्वित करने के साथ ही दो चरण में करवाने का आग्रह करते हुए देवगढ़ से बर सर्वे को गति प्रदान करने का आग्रह किया।

गोरमघाट जैसे स्थल पर सिर्फ मावली मारवाड़ मीटर गेज रेल से ही पहुंचा जा सकता है

बातचीत के दौरान सांसद दीयाकुमारी ने बर-बिलाड़ा तथा पुष्कर-मेड़ता नई रेलवे लाइन हेतु सकारात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें जिनका ठहराव कोरोना के बाद मे मेड़ता, रेण, गोटन, डेगाना एवं सेंदडा आदि में नहीं हो रहा है, उनको वापस पूर्ववत करवाया जाए। मावली से मारवाड़ चलने वाली मीटर गेज ट्रेन को भी तुरंत प्रभाव से वापस शुरू करवाया जाए, ताकि मावली मारवाड़ की आम जनता और प्रकृति प्रेमी पर्यटकों को गोरमघाट जैसे स्थलों पर पहुंचने का अवसर मिल सके। गोरमघाट जैसे स्थल पर सिर्फ मावली मारवाड़ मीटर गेज रेल से ही पहुंचा जा सकता है।

बातचीत के सभी मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक एवं त्वरित कार्यवाही हेतु सांसद को आश्वस्त किया। सांसद ने रेल मंत्रालय के दायित्व के लिए शुभकामनाएं भी दी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com