गहलोत सरकार फोन टैपिंग को लेकर स्पष्टीकरण दे – गजेंद्र सिंह शेखावत

इस पूरी कार्रवाई से स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दूर रखा गया।
गहलोत सरकार फोन टैपिंग को लेकर स्पष्टीकरण दे – गजेंद्र सिंह शेखावत

राजस्थान में फोन टैपिंग पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार अवैध तरीके से जनप्रति निधियों के फोन टैप करती है और उसे राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग करती है, ऐसा अनेक बार, अनेक लोगों ने आरोप लगाया है ।
शेखावत ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी के ही कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है कि अवैध तरीके से हमारे फोन टैप किए जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि फोन वैध तरीके से टैप हो रहे हैं या अवैध तरीके से ।

वही राजस्थान की राजनीती में उबाल जोरो पर है सिरोही के भुजेला में कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के पांच आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 2 करोड़ रुपए की शराब बरामद की थी। इस पूरी कार्रवाई से स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दूर रखा गया। क्योंकि उन्हें यह संदेह था कि इसमें स्थानीय स्तर पर मिलीभगत हो सकती है।

सरगना और सरकारी कारिंदे कब पकड़े जाएंगे?

वहीं इस कार्रवाई के बाद से पुलिस पर भी सवाल उठे और मिलीभगत तक के आरोप लगे। लेकिन, अब निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने कार्रवाई करने वाले आबकारी अधिकारियों पर ही सवाल उठाएं हैं।

उन्होंने एक शायरी के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए लिखा कि…वे बंद कराने आए थे तवायफों के कोठे, मगर सिक्कों की खनक देखकर खुद ही मुजरा कर बैठे। आगे लिखा..भुजेला सिरोही से करोड़ो की बरामद की गई शराब के असली सरगना और सरकारी कारिंदे कब पकड़े जाएंगे?

असली लोग सामने आने चाहिए: इस पोस्ट को लेकर संयम लोढ़ा ने बताया कि आबकारी विभाग को असली लोगों को सामने लाना चाहिए। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जो ड्राइवर और खलासी पकड़े जाते हैं उनकी दारू थोड़ी होती है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com