डॉक्टर, वकील व पुलिसकर्मी से आपसी गठ जोड़ कर सामान्य मौत को दुर्घटना बता लाखों का क्लेम उठाया, 15 गिरफ्तार

एडवोकेट को लोगो को दुर्घटना का क्लेम उठवाने का झांसा देकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का आरोपी माना गया है।
डॉक्टर, वकील व पुलिसकर्मी से आपसी गठ जोड़ कर सामान्य मौत को दुर्घटना बता लाखों का क्लेम उठाया, 15 गिरफ्तार

सामान्य मौत को दुर्घटना में होना बता डॉक्टर, वकील व पुलिसकर्मी से सांठगांठ कर लाखों का क्लेम उठाने के आरोप में जिले की चार थानों कोतवाली, सदर, रामगढ पचवारा व नांगल राजावतान पुलिस ने 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

दौसा एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गिरोह से जुड़े व्यक्ति मृत व्यक्ति को सडक दुर्घटना में मरने की झूठी कहानी बना लाखों रुपये का फर्जी क्लेम उठा लेते है। जिसमे कन्ट्रोल रूम की क्यूएसटी से लेकर डॉक्टर तक का हाथ सामने आया है। आरोपी पुलिसकर्मी को गलत अनुसंधान करने, डॉक्टर को फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने, एडवोकेट को लोगो को दुर्घटना का क्लेम उठवाने का झांसा देकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाने का आरोपी माना गया है।

गिरफ्तारी में एसआई श्याम लाल व कांस्टेबल कुम्हेर सिंह का विशेष योगदान रहा है।

इस मामले में पुलिस ने डाॅ.सतीष कुमार खण्डेलवाल (60) तत्कालीन मेडिकल ज्यूरिष्ट रा.चि.दौसा,रमेश चन्द जाटव (55) निवासी थाना हिण्डोन सिटी हाल थाना कोतवाली दौसा, राजकमल सिसोदिया (42) निवासी कानोता बाग जयपुर हाल हाल युआईआईसी क्लेम पैनल इन्वेस्टीगेटर, चतुर्भुज मीना (48), मनोहर मीना (40), रामकिशन मीना (45), लक्ष्मीनारायण मीना (38) एवं कल्याण सहाय मीना (66) निवासी थाना नांगल राजावतान जिला दौसा,

इनकी रही भूमिका

कल्याण सहाय मीना (66) निवासी थाना रामगढ पचवारा, ब्रह्मान्नद रैगर (45) निवासी थाना जमवारामगढ, गोकुल मीना (30) निवासी थाना तुंगा, गैंदी देवी (44) निवासी थाना बस्सी, रामप्रसाद उर्म रामप्रकाश रैगर (48) निवासी थाना बस्सी हाल गणेश विहार जयपुर, गणपत लाल रैगर (47) निवासी थाना चाकसू हाल थाना जवाहर सर्किल जयपुर तथा अभिमुन्य रैगर (23) निवासी थाना बस्सी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।

एसपी विश्नोई ने बताया कि आईजी हवा सिंह घुमरिया के निर्देशानुसार झूठी दुर्घटनाओ की रिपोर्ट तैयार कर फर्जी क्लेम उठाने वाली गैंग के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एएसपी लालचन्द कायल एवं सीओ दीपक कुमार के सुपरविजन व थानाधिकारी कोतवाली लाल सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी सदर प्रवीण कुमार,

थानाधिकारी नांगल राजावतान बनवारी लाल व थानाधिकारी रामगढ पचवारा सुभाष शर्मा की एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने कई मामले उजाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। गिरफ्तारी में एसआई श्याम लाल व कांस्टेबल कुम्हेर सिंह का विशेष योगदान रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com