सौ फीसदी टीका लगाने वाला प्रतापगढ़ बना राजस्थान का पहला जिला

इस प्रकार जिले में अब प्रथम और द्वितीय डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 9 लाख 71 हजार 841 हो गई है।
सौ फीसदी टीका लगाने वाला प्रतापगढ़ बना राजस्थान का पहला जिला

राजस्थान प्रतापगढ़ प्रदेश का ऐसा जिला बन गया है, जहां कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज शत-प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने जिलावासियों, प्रशासन व चिकित्साकर्मियों को इस प्रयास के लिए बधाई दी है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले को राज्य स्तर से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले 6 लाख 52 हजार 61 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने के लिए लक्ष्य दिया गया था। इसके एवज में जिले में शनिवार को 6 लाख 52 हजार 869 लोगों को प्रथम डोज लगा दिया गया। इस प्रकार जिले में अब प्रथम और द्वितीय डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 9 लाख 71 हजार 841 हो गई है।

यूं शुरू हुआ टीकाकरण का सफर

16 जनवरी 2021 को पहली बार हेल्थवर्कर, लाइन वर्कर को टीके लगाने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद 1 मार्च 2021 को 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाए जाने शुरू हुए। वहीं 1 अप्रेल 2021 को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। 10 मई 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों का टीकाकरण वृहत स्तर पर शुरू किया गया।

सितंबर में चला अभियान तो बढ़ा ग्राफ

गत् डेढ़ माह में कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज में तेजी आई। लोगों का प्रर्याप्त सहयोग मिलने एवं चिकित्सा टीम के अथक प्रयासों से गत् एक माह में करीबन डेढ़ लाख डोज लगाई गई। सितंबर माह में करीबन एक लाख वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मंगवाई गई। इसके बाद टीकाकरण अभियान को मिशन मोड पर लेकर सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने का सिलसिला चला। विपरित मौसम की परिस्थितयों में भी मेडिकल टीमों ने घर घर जाकर टीकाकरण कार्य किया। इससे लक्ष्य को हासिल कर लिया गया। अब सिलसिला थमेगा नहीं, जबकि एक एक व्यक्ति को प्रथम और दूसरी डोज नहीं लग जाती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com