जयपुर : सोडाला एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक-युवती की मौत

सड़क दुर्घटना थाना दक्षिण थानाधिकारी शिवदयाल ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे सोडाला थाना इलाके में स्थित एलिवेटेड रोड के घुमाव पर हुआ था।
जयपुर : सोडाला एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक-युवती की मौत

राजधानी के अजमेर रोड स्थित एलिवेटेड रोड पर सडक हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। आए दिन हो रहे हादसे में किसी न किसी व्यक्ति की जान जा रही है। ऐसा ही एक हादसा शुक्रवार सुबह देखने को मिला। जहां सोडाला थाना इलाके में स्थित एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई और इस हादसे में एक युवक और युवती की मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों की शिनाख्त कर शव मोर्चरी में रखवाया। जहां उनका पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना दक्षिण द्वारा की जा रही है। सड़क दुर्घटना थाना दक्षिण थानाधिकारी शिवदयाल ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजे सोडाला थाना इलाके में स्थित एलिवेटेड रोड के घुमाव पर हुआ था।

इस हादसे में बाइक सवार निखिल पालीवाल (24) निवासी झोटवाड़ा और करिश्मा (24) निवासी प्रताप नगर की मौत हो गई।

प्रारम्भिक जांच पड़ताल में सामने आया कि दोनो की मृतक नागौर जिले के रहने वाले है और शुक्रवार सुबह बाइक से घुमने निकले थे। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक एलिवेटेड रोड स्थित डिवाइडर से टकरा गई और दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

किराए का मकान लेकर रहती है युवती

युवती नागौर के डीडवाना की रहने वाली थी और बैंक में नौकरी करती थी। वह झोटवाड़ा में ही किराया के मकान में काफी समय से रहती थी। निखिल भी झोटवाड़ा में ही परिवार के साथ रहता था। पहले मुंबई में नौकरी करता था और अब लॉकडाउन के बाद से जयपुर में ही रह रहा था। फिलहाल कोई काम नहीं करता था।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com