मुख्यमंत्री शिवराज सिंह: गरीबों को मिलेगा 25 किलो अनाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो हितग्राही अप्रैल-मई माह का अनाज ले गए हैं उनको जून माह में अतिरिक्त आंवटन की पूर्ति की जाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह: गरीबों को मिलेगा 25 किलो अनाज

मध्य प्रदेश में कोरोना के गहराए संकट के बीच गरीब परिवार के प्रति व्यक्ति के मान से तीन माह के लिए

25 किलो निशुल्क अनाज दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा है

कि गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क दिये जाने वाले खाद्यान्न

के साथ ही केन्द्र सरकार से प्राप्त 10 किलो खाद्यान्न का वितरण भी किया जाए।

इस तरह परिवार के प्रत्येक सदस्य के मान से 25 किलोग्राम अनाज तीन माह में गरीबों को निशुल्क प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो हितग्राही अप्रैल-मई माह का अनाज ले गए हैं

उनको जून माह में अतिरिक्त आंवटन की पूर्ति की जाए।

साथ गेहूं उपार्जन एवं राशन वितरण व्यवस्थाओं में संक्रमण से बचाव की सावधानियों का पूरी गम्भीरता से पालन होना चाहिए।

राशन वितरण में बॉयोमेट्रेक्सि व्यवस्था से छूट दी जाए।

मास्क पहनने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाओं का कड़ाई से अनुपालन हो।

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 98 मरीजों ने दम तोड़ा है

वही प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार के ऊपर पहुंच गया है। सोमवार को प्रदेश में 13,417 मरीज मिले हैं। लेकिन 7 दिनों में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट 23% से नीचे हो गया है। इससे पहले 23% से 25% बीच रहा। लेकिन पदेश में मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 98 मरीजों ने दम तोड़ा है। जबकि केवल भोपाल के एक श्मशान में 103 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।

सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 59,177 टेस्ट रिपोर्ट जारी हुई

राहत की बात यह है कि टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश का रिकवरी रेट 81% हो गया है। अब तक 4 लाख 25 हजार 812 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं। सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 59,177 टेस्ट रिपोर्ट जारी हुई। इसमें 13,417 संक्रमित मिले।

रविवार को 54,982 सैंपलों की जांच में 12,636 मरीज मिले थे। इस तरह पॉजिटिविटी रेट 23% रहा। पिछले हफ्ते पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ते हुए 25% पर पहुंच गया था। धीरे-धीरे इसमें गिरावट आने के बाद 4 दिन से 23% के नीचे आ गया है।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com