निर्भया केस – दोषी मुकेश ने भी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दायर की।

पटियाला हाउस कोर्ट में साल 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को दोषियों को डेथ वॉरंट जारी किया था।
निर्भया केस – दोषी मुकेश ने भी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दायर की।

न्यूज – निर्भया केस के दरिंदे अब दया की भीख मांग रहे हैं। विनय शर्मा के बाद अब मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दायर कर फांसी की सजा पर रोक लगाने की मांग की है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दुष्कर्म और हत्या के दोषी चारों दोषियों (विनय शर्मा, मुकेश, अक्षय कुमार और पवन गुप्ता) के खिलाफ 22 जनवरी का डेथ वारंट जारी किया है। यानी चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दिए जाने की तारीख तय की गई है।

सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने के लिए क्यूरेटिव पिटिशन आखिरी कानूनी विकल्प है। हालांकि, इसके बाद राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर करने का भी विकल्प बचा है। पटियाला हाउस कोर्ट में साल 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को दोषियों को डेथ वॉरंट जारी किया था। चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे को फांसी दी जाएगी।

बता दें कि गौरतलब है कि निर्भया मामले में चारों दोषियों अक्षय, मुकेश, विनय और पवन को पहले ही फांसी की सजा दी जा चुकी है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com