हरियाणा में फिलहाल पहले जैसी पाबंदी,केंद्र की गाइडलाइन पर कर रही है विचार

दिल्ली से सटे फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि भारत सरकार से लॉकडाउन के बारे में नई हिदायतें मिल गई हैं, हरियाणा सरकार उन पर विचार-विमर्श कर रही है।
हरियाणा में फिलहाल पहले जैसी पाबंदी,केंद्र की गाइडलाइन पर कर रही है विचार

न्यूज़- कोरोना वायरस संकट में केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 जून तक के लिए लागू कर दिया है। हालांकि इस दौरान कई इलाकों में लोगों की बड़ी राहत दी गई है, गृह मंत्रालय ने शनिवार को लॉकडाउन के पांचवे चरण के लिए नई गाइडलाइंस जारी की जिसे राज्य सरकारों तक पहुंचा दिया गया है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि भारत सरकार से लॉकडाउन के बारे में नई हिदायतें मिल गई हैं, हरियाणा सरकार उन पर विचार-विमर्श कर रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली के सटे राज्य हरियाणा ने दिल्लीवालों के लिए अपने रास्ते बंद कर रखे हैं, सिर्फ उन्हें ही आने जाने की अनुमति है जिनके पास वैध पास है। गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस में यात्रियों के दूसरे राज्य में यात्रा करने की पाबंदी पर रोक हटा ली गई है, हालांकि देशभर में नए नियम 1 जून से लागू होंगे। हरियाणा ने अभी दिल्लीवालों के लिए बॉर्डर सील किया हुआ है। सोमवार से नियम लागू होने के बाद क्या हरियाणा सरकार आम जनता के लिए रास्ता खोल देगी यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

यशपाल यादव ने बताया कि भारत सरकार से लॉकडाउन के बारे में नई हिदायतें मिल गई हैं, उन पर जरूरी विचार-विमर्श के बाद हरियाणा सरकार जरूरी निर्देश कल तक जारी करेगी। जब तक हरियाणा सरकार और ज़िला प्रशासन की नई हिदायतें नहीं आती, तब तक पुरानी हिदायतों पर काम जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा, जब तक हरियाणा सरकार के नए निर्देश नहीं आएंगे, तब तक जिले में मौजूदा नियम ही लागू रहेंगे। दिल्ली हाई कोर्ट और हरियाणा गृह मंत्रालय ने ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे, उनके आधार पर अंतर-राज्य और अंतर-राज्य में प्रतिबंध जारी रहेगा। सोमवार तक निर्देश आ जाएंगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com