अब घर बैठे मंगवाए पौधा, वो भी मात्र 10 रूपये में

मध्यविभाग की वन विभाग से ऑनलाइन मंगवाएं पौधा
अब घर बैठे मंगवाए पौधा, वो भी मात्र 10 रूपये में

भोपाल – मानसून सीजन में मध्यप्रदेश में वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जोरदार पहल की है। इस पहल के मुताबिक वन विभाग घर बैठे आपको पौधा पंहुचायेगा। इसके लिए आपको ऑनलाइन आर्डर देना होगा। वन विभाग ने इस योजना को पौधा आपके घर नाम दिया है।

योजना के तहत वन विभाग में मांग पत्र देने पर आपको मात्र 10 रुपए पौधे के हिसाब से वन विभाग पौधा उपलब्ध कराएगा।

वन विभाग की वेबसाइट पर न केवल वन विभाग के प्रदेशभर में संचालित 170 नर्सरियों में पौधों की उपलब्धता की जानकारी ली जा सकती है। बल्कि विभाग के पौधा आपके द्वार योजना के तहत इन्हें 10 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से खरीद भी सकते हैं।

स्थानीय वन विभाग के कार्यालय में एक मांग पत्र देना होगा। मांग पत्र मिलने के बाद क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आपसे संपर्क कर नकद भुगतान लेकर पौधा उपलब्ध कराएंगे।

लोग mpforestonline.gov.in पर भी पौधों की मांग कर सकते हैं। मांग पर वन विभाग आपकी मांग का अनुमोदन करेंगे। जिस नर्सरी से आपने पौधों की मांग की होगी। इस नर्सरी के संचालक के पास एसएमएस के माध्यम से आपकी मांग भेजी जाएगी। आपको भी सूचना दी जाएगा। इसके बाद संबंधित नर्सरी पर नकद भुगतान करने के बाद पौधे लिए जा सकेंगे।

योजना के तहत छायादार व फलदार दोनों की तरह के पौधे 10 रुपए प्रति पौधे के हिसाब से दिए जाएंगे। जिसमें आम, नीम, बिल्बपत्र, पीपल, नीबू आदि सहित लगभग 20 प्रकार के पौधे शामिल हैं। नर्सरियों पर उपलब्ध अन्य प्रकार के पौधे भी योजना के तहत लिए जा सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com