एक तो कोरोना, ऊपर से उफ! ये गर्मी…

दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी व लू का कहर, रेड अलर्ट जारी
 Image Credit - patrika.com
Image Credit - patrika.com

न्यूज – कोरोना के प्रकोप के बीच राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित समूचे उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर भारत में गर्मी के लिहाज से रेड अलर्ट जारी किया है, यानी यहां लू का प्रकोप अपने चरम पर हो सकता है।

उधर, राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है।  मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में पारा 46 या 47 डिग्री तक जा सकता है। यानी आगामी दिनों दिल्ली के लोगों के लोगों मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। मंगलवार सुबह से ही गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। इससे पहले आईएमडी ने सोमवार को कहा था कि उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है जिससे लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है।

उधर, राजस्थान के चुरू में पारा 47.5 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। सोमवार को राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में दिन का तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच रहा जबकि पंजाब और हरियाणा में भी लोगों को गर्मी का प्रकोप सहना पड़ा। हरियाणा के नारनौल में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश में प्रयागराज 46.3 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म स्थान रहा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से घर में ही रहने और अधिक से अधिक पानी पीने की अपील की है।

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया कि जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में लू का प्रकोप और बढ़ सकता है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के कारण 28 मई को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com