भारत की जनसंख्या गलत बता कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आये पाकिस्तान के पीएम Imran Khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने बयान को लिए सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हुए हैं। इस बार, उन्हें भारत की गलत जनसंख्या बताने के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
भारत की जनसंख्या गलत बता कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आये पाकिस्तान के पीएम Imran Khan
Updated on

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) अपने बयान को लिए सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हुए हैं। इस बार, उन्हें भारत की गलत जनसंख्या बताने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। इमरान खान ने भारत की आबादी एक अरब 300 करोड़ बताया है। इस बयान के बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट और दुनिया के बीच तुलना करते समय इमरान खान से यह चूक हुई। खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

पाक में खेल के हालात पर दिया बयान

पाकिस्तान में खेल की हालत इतनी दयनीय क्यों हैं, इमरान इस सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कम आबादी के लिए न्यूजीलैंड का हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की आबादी कम है फिर भी उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपने से ज्यादा जनसंख्या वाले देश भारत को हराया।

उन्होंने कहा, '40-50 लाख आबादी वाले देश न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक अरब 300 करोड़ की जनसंख्या वाले देश भारत को हरा दिया।'

2019 की जनगणना के मुताबिक भारत की आबादी 136 करोड़

2019 की जनगणना के मुताबिक भारत की आबादी 136 करोड़ है। खान का यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया। थोड़ी देर में नेटिजन्स ने इस वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा, 'इमरान खान को पहले अपने तथ्यों को चेक और भारत की आबादी के बारे में बात करने से पहले थोड़ा दिमाग लगाना चाहिए।'

इमरान खान जर्मनी और जापान को बता चुके हैं पड़ोसी देश 

ट्विटर के एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि खान साहब को यह भी पता नहीं होगा कि एक अरब में कितने शून्य होते हैं।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'भूगोल, इतिहास के बाद अब गणित में इमरान खान फिसड्डी साबित हुए हैं। शायद वह केमेस्ट्री में अच्छा कर सकें?'

एक यूजर ने लिखा है, 'यह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने कहा था कि जापान और जर्मनी की सीमा आपस में लगती है। वह कुछ भी बोल सकते हैं।' इमरान ने 2019 में जापान और जर्मनी के बारे में बयान दिया था। बता दें कि जापान एशिया और जर्मनी यूरोप महाद्वीप में स्थित है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com