चीन से मिली वैक्सीन के पांच लाख खुराक पाकिस्तान में पहुंचने के बाद बुधवार से टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। पाकिस्तान वायु सेना के एक विशेष विमान से सोमवार सुबह वैक्सीन की पहली खेप यहां पहुंची। पाकिस्तान के समाचारपत्र डान की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कल नूर खान हवाई अड्डे में आयोजित एक समारोह में चीनी राजदूत नोंग रोंग की ओर से सिनोफार्मा वैक्सीन की पांच लाख खुराक प्राप्त की है।
रिपोर्ट के मुताबिक देश के सभी प्रांतों, गिलगित-बाल्टिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वैक्सीन के डोज भेजने की प्रक्रिया को शुरू हो गई है, हालांकि सुरक्षा कारणों से इसे गोपनीय रखा जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान में कोरोना के एक दिन में 1615 नए मामले पॉजिटिव पाए गए और इसके संक्रमण से 26 लोगों की मौत हो गई।
इस वायरस को पांच करोड़ 72 लाख 90 हजार 606 लोग मात दे चुके हैं।
वही :दुनियाभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमितों की संख्या 10.33
करोड़ के पार पहुंच गई है और इस वायरण के संक्रमण से अब तक 22.37 लाख से अधिक
लोगों की जान चली गई तथा 5.72 करोड़
से अधिक लोगों ने इसे मात दी है।
अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र
(सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना
संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 33 लाख 95 हजार 781 हो गई है तथा 22 लाख 37 हजार 294 मरीजों की
मौत हो चुकी है तथा इस वायरस को पांच करोड़ 72 लाख 90 हजार 606 लोग मात दे चुके हैं।
एक लाख छह हजार 774 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमरीका में संक्रमितों की संख्या 2.63 करोड़ के पार हो गयी है, जबकि करीब
4.43 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। ब्राजील में कोरोना वायरस से 92.29 लाख के अधिक लोग प्रभावित हुए है
और इस महामारी से करीब 2.25 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या
38.46 लाख से ज्यादा हो गई है और एक लाख छह हजार 774 लोगों की मौत हुई है।
Punjab CM Amarinder Singh की कृषि कानूनों को लेकर सर्वदलीय बैठक, बीजेपी ने किया बहिष्कार